विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता से बढ़ी युवाओं में जागरूकता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता से बढ़ी युवाओं में जागरूकता

 विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता से बढ़ी युवाओं में जागरूकता



युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करना _बीईओ शर्मा

आरंग

 विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग शैक्षणिक हाल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विकासखंड के 6 जोन समोदा, नरदहा, कोसरंगी, आरंग, भिलाई, परसदा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया, वहीं खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने युवा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता देश हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इसका उद्देश्य लोकतंत्र की जड़े मजबूत करना एवं विद्यार्थियों को देश की संसदीय कामकाज प्रणाली की जानकारी एवं युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करना है उन्होंने आगे कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है एवं इस प्रतियोगिता से युवा एक जागरूक नागरिक के कर्तव्य को समझ पाता है जबकि शाला विकास समिति अध्यक्ष खिलेश धुरंधर ने प्रेरित करते हुए कहा कि सफल प्रजातंत्र में नागरिकों एवं छात्रों अर्थात युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, वही कार्यक्रम अधिकारी नोडल प्राचार्य हरीश शर्मा ने भारत को सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बताया।  प्रत्येक टीम को 25 मिनट दिए गए जिसमें संसद की कार्य प्रणाली, अध्यक्ष का आगमन, शपथ ग्रहण, शोक संदेश, प्रश्न काल, शून्य काल, विदेशी प्रतिनिधिमंडल, ध्यानाकर्षण एवं विधायि प्रस्ताव(विधेयक) का विद्यार्थियों ने बखूबी प्रस्तुतिकरण दिया एवं देश के वर्तमान परिदृश्य में चल रहे मुद्दों पर पक्ष विपक्ष की रोचक गतिविधियां भी हुई।








 इस अवसर पर निर्णायक गण संकुल समन्वयक हरीश दीवान, व्याख्याता भास्कर प्रसाद यादव, एडीओ छत्रधारी सोनकर आदि रहे तथा प्रथम स्थान संकुल आरंग की टीम रही जो जिला स्तर के लिए चयनित हुई जबकि द्वितीय स्थान पर नरदहा संकुल की टीम रही सर्वश्रेष्ठ स्पीकर लुभान गोस्वामी परसदा ,सर्वश्रेष्ठ मंत्री गुलशन साहू समोदा, सर्वश्रेष्ठ प्रश्न कर्ता प्रतिभा साहू आरंग सर्वश्रेष्ठ वक्ता पक्ष झरना साहू नरदहा एवं सर्वश्रेष्ठ वक्ता विपक्ष आदित्य सच कपूर आरंग रहे सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के माध्यम से पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम में एपीसी अरुण शर्मा ,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा प्राचार्य हरीश शर्मा,उपप्राचार्य आकाश विश्वास,व्याख्याता कमलेश साहू , मनोज शर्मा संकुल समन्वयक प्रहलाद शर्मा प्रफुल्ल मांझी, जितेंद्र शुक्ला, सुरेंद्रचंद्र सेन, मनोज मुछावर, अरविंद वैष्णव, विकास पाठक आशारानी भगत, यश प्रधान, युवराज मिश्रा, जयललिता टोप्पो, सविता वर्मा, गुंजा साहू, उमाशंकर यादव, सरिता चंद्राकर, संध्या यादव, प्रवीण मनहरे सहित सभी जोन से आए हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहनीय उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads