गरियाबंद में गणेश उत्सव की धूम:विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंचे विधायक रोहित साहू, गणपति बप्पा की उतारी आरती लगाए बप्पा मोरिया के जयकारे
गरियाबंद में गणेश उत्सव की धूम:विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंचे विधायक रोहित साहू, गणपति बप्पा की उतारी आरती लगाए बप्पा मोरिया के जयकारे
गरियाबंद
महाराष्ट्र की तरह इस बार गरियाबंद में भी गणेश उत्सव की धूम देखी जा रही है. गरियाबंद में भी जगह-जगह गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें कई छोटे से बड़े कई पंडाल बनाए गए और विघ्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस उत्सव के मौके पर क्षेत्र के युवा विधायक रोहित साहू भी पहुचे और कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया.
इस दौरान विधायक रोहित साहू पुराना मंगल बाजार स्थित सिन्हा निवास पंडाल पर पहुचे वहाँ श्री साहू ने विधिवत आरती भी किया विधायक रोहित साहू को अपने बीच पाकर जहाँ आम जानता बेहद ख़ुश नज़र आए वही नन्हे बच्चों उनके साथ सेल्फी लेते नज़र आए तमाम पंडालों के दर्शन करते हुए विधायक रोहित साहू युवाओ से मिलते नज़र आए और उनसे किसी प्रकार का सहयोग या दिक़्क़त होने पर सम्पर्क करने की बात भी कही
इस दौरान विधायक रोहित साहू ने भगवान श्री गणेश से गरियाबंद सहित पूरे प्रदेश के लोगों के लिए सुख समृद्धि, तरक्की और विकास की कामना की. गरियाबंद में तकरीबन 25 जगहों पर गणेश पूजा का आयोजन किया गया. गणेश उत्सव यहां 11 दिनों तक रहेगा कई पंडालों पर अनके कायर्क्रम किए जा रहे है वही गोवर्धन पारा में दो दिन आर्केस्टा का प्रोग्राम भी रखा गया है
जिसका आनंद उठाने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं.मौके पर विधायक साहू ने लोगों को गणेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि गणेश उत्सव की धूम एक समय सिर्फ महाराष्ट्र और रायपुर में दिखाई देती थी लेकिन आज पूरे जिले सहित छोटे छोटे गांव में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. श्री साहू ने कहा कि गरियाबंद में भी गणेश उत्सव की धूम देखी जा रही है, जो धार्मिक एकता की परिचायक है. उन्होंने कहा कि लोग आधुनिकता के इस दौर में भी अपनी परंपराओं को बनाए रखने में जुटे हुए हैं, जो एक सकारात्मक पहलू है.मैं सभी पंडाल के आयोजकों को और खास केआर युवा साथियोंको बधाई व शुभकामनाए देता हूँ