*विजय कुमार चंद्राकर बने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकासखंड इकाई आरंग के अध्यक्ष*
*विजय कुमार चंद्राकर बने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकासखंड इकाई आरंग के अध्यक्ष*
*आरंग....*
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के विकासखंड एवं तहसील इकाई आरंग का निर्वाचन अग्रसेन भवन अग्रवाल पारा आरंग में संघ के निर्धारित संवैधानिक प्रक्रियाें के तहत संपन्न हुआ। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में संभागीय सचिव एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी ओंकार प्रसाद वर्मा एवम् संरक्षक अनूप नाथ योगी के मार्गदर्शन एवं जिला इकाई की ओर से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी केशव राम बंदे एवं उपेन्द्र देशलहरे की उपस्थिति में निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ।
जिसमें विकासखंड इकाई आरंग के लिए अध्यक्ष पद पर विजय कुमार चंद्राकर, उपाध्यक्ष बराती लाल मंगेशकर एवं प्रमोद कुमार साहू, संगठन मंत्री केशव राम बंदे, सचिव धनंजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष शिवकुमार गायकवाड, सह सचिव प्रीतम चंद्राकर, प्रचार मंत्री हरिशंकर कुर्रे, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सीमा भांडेकर, श्रीमती केशर बंदे, श्रीमती संत कुर्रे, कामता प्रसाद साहू, मनोनीत सदस्य चंद्रहास वर्मा, नरेंद्र कुमार चंद्राकर एवं संरक्षक के रूप में अनूपनाथ योगी निर्वाचित हुए। उसी प्रकार तहसील इकाई के लिए अध्यक्ष भुखन लाल चंद्राकर, उपाध्यक्ष गणेश राम मिरी, श्रीमती सुमित्रा देवी भांडेकर, संगठन मंत्री उपेंद्र देशलहरे, सचिव कमलेश ध्रुव, कोषाध्यक्ष फागूराम देवांगन, सहसचिव सुंदर लाल बंजारे, प्रचार मंत्री प्रफुल्ल मांझी, कार्यकारिणी सदस्य योधन सिंह देवांगन, पुनऊ राम निर्मलकर, पोखन राम साहू, मनोज कुमार गायकवाड मनोनीत सदस्य गरीबा राम साहू, राजेश बंजारे एवं संरक्षक के पद पर विनोद कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए।
संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संभागीय सचिव एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी ओंकार प्रसाद वर्मा ने अग्रिम शुभकामना देते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के चार प्रमुख स्तंभ राष्ट्र हित, शिक्षा हित, शिक्षार्थी हित एवं शिक्षक हित सहित छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के स्थापना के मुख्य उद्देश्य एवं उनके महत्व को रेखांकित करते हुए विस्तृत जानकारी देने के साथ ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभा को केशव राम बंदे, गणेश राम मिरी, विजय कुमार चंद्राकर, भूखन चंद्राकर एवं उपेंद्र देशलहरे ने भी संबोधित किया।