वेदों के भाष्य के लिए डॉक्टर अनमोल शर्मा हुए सम्मानित,दिल्ली में सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया सम्मान
वेदों के भाष्य के लिए डॉक्टर अनमोल शर्मा हुए सम्मानित,दिल्ली में सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया सम्मान
नवापारा (राजिम)
पद्म विभूषित श्रीपाद दामोदर सातवलेकर द्वारा प्रणीत वेदों के हिंदी भाष्य के तृतीय संस्करण के कार्य के लिए डॉक्टर प्रोफेसर अनमोल शर्मा को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत जी ने सम्मानित किया, कार्यक्रम दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुआ, जिसमे 2000 लोगों से खचाखच भरे सभागार में, जिसमे स्वाध्याय मंडल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अधिकारी गण, साधु संत, शोध छात्र और प्रबुद्ध जन शामिल हुए,
इस गरिमामय आयोजन में नगर के पण्डित ब्रह्मदत्त जुगलकिशोर शास्त्री के सुपुत्र अनमोल शर्मा, जो कि नई दिल्ली के केंद्रीय विश्व विद्यालय लालबहादुर शास्त्री विद्यापीठ में संस्कृत साहित्य के प्राध्यापक पद पर सेवारत हैं, उन्हें वेदों के हिंदी भाष्य के प्रकाशन, पाठ संशोधन व परिष्करण के कार्य में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया, आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत जी ने उन्हें शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र के साथ 11000 रूपयो का एक लिफाफा देकर सम्मानित किया, मंचासीन आनन्द पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित स्वामी बालकानंद गिरी जी, विहिप के दिनेश चंद्र जी, स्वाध्याय मंडल के ट्रस्टी अक्षय आनंद सरस्वतीजी की उपस्थिति के बीच मंच का कुशल संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रो.रमेशचंद्र पांडेजी, पूर्व कुलपति ला. ब. स. वि. वि. ने बताया कि "ध्वनि सिद्धांत मूलम" के लेखक डा.अनमोल शर्मा अखिल भारतीय स्तर की संस्कृत शलाका परीक्षा में 3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं, 2 दर्जन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग ले chule हैं और 10 शोधपत्र इनके प्रकाशित हो चुके हैं, ब्रह्मदत्त शर्मा ने बताया कि अनमोल की यह उपलब्धि ना केवल नगर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है, इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर पूर्णेंदु सक्सेना, गोपाल यादव, चंद्रशेखर साहू, अशोक बजाज, गिरीश बिस्सा, गिरधारी अग्रवाल, श्याम किशोर शर्मा,डॉक्टर राजेंद्र गदिया, भागचंद बंगानी, रमेश पहाड़िया ,डॉक्टर टी एन रमेश, ॐ श्री सारडा,ईश्वर देवांगन, राज विजय बोथरा ,रमेश चौधरी, डॉक्टर लीलाराम साहू, अनिल जगवानी,अजय कोचर अम्बर सिंघई, नारायण लालवानी, मोहम्मद नजीर एवम अनेक लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं