भाजपा ने सेवा पखवाड़ा पर जिला भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
भाजपा ने सेवा पखवाड़ा पर जिला भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
गरियाबंद-
भाजपा ने सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस शिविर में हिस्सा लिया, दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिला ब्लड बैंक के सहयोग से डॉक्टर एवं स्टाफ की मौजूदगी में शिविर का आयोजन हुआ।
भाजपा के जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा कि रक्तदान करना पुनीत कार्य है, समाज सेवा के लिए रक्तदान जरूरी है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, कार्यक्रम के प्रभारी डॉ आशीष शर्मा, मंडल प्रभारी आशिफ मेमन ने कहा कि रक्तदान करना महादान के समान है। सभी वर्ग के लोगों को जरूरतमंद के लिए रक्तदान करना चाहिए। भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू,पारस ठाकुर, राधेश्याम सोनवानी, लाल सिंह दीवान, प्रहलाद ठाकुर, फारूक चौधरी, भीम साहू, सेवक निषाद, परमेश्वर सेन, वंश गोपाल सिंहा, प्रकाश सोनी, तनु साहू, पद्मिनी साहू, चंपा सोनी,धनराज विश्वकर्मा,संजू साहू, मोहित, चंद्र प्रकाश यादव, पलक सहारे चंद्रशेखर यादव इत्यादि उपस्थित थे।