ग्रामीण स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता कोसमबुड़ा में संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्रामीण स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता कोसमबुड़ा में संपन्न

 ग्रामीण स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता कोसमबुड़ा में संपन्न



 गरियाबंद

-जूनियर कबड्डी दल एवं समस्त ग्राम वासी कुसुमबड़ा के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया जिसमें 19 वर्ष तक कि युवाओं ने भाग लिया प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्ण कुमार ध्रुव जनपद सदस्य, श्रीमती बिंदा बाई सरपंच ,भुनेश्वर दास वैष्णव ने किया प्रथम- जय मां भैरवी कबड्डी दल खुड़ियाडीही कैप्टन लोकेंद्र नागेश, द्वितीय जय मां शीतला कबड्डी दल पलेमा कैप्टन तिलक राम, तृतीय जय मां दंतेश्वरी कबड्डी दल पाटशिवनी कैप्टन मनोज ध्रुव, चतुर्थ गोंडवाना क्लब बोडराबांधा भूपेंद्र  ध्रुव प्रथम पुरस्कार 5000 व शील्ड ,द्वितीय 2500 व शील्ड, तृतीय 1500 व शील्ड, चतुर्थ 500 पुरस्कार दिया गया पुरस्कार वितरण में श्रीमती बिंदाबाई ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत कोसमबुड़ा ,श्री अगेश्वर ठाकुर उपसरपंच ,कोमल सिंह ध्रुव ग्राम पटेल के द्वारा किया गया कार्यक्रम में कार्य संचालन पंकज ध्रुव ,उपाध्यक्ष छन्नू लाल, अध्यक्ष प्रमोद ध्रुव, डोमार मरई, उपाध्यक्ष डोमेश्वर ध्रुव, दुष्यंत ध्रुव, सचिव मोनू यादव, भावेश ध्रुव, गोपी ध्रुव, योगेंद्र ध्रुव, मिलन ध्रुव, विकास ध्रुव, राकेश यादव, मोरज ध्रुव, खमेश ध्रुव, यादराम ध्रुव, हिमेश सोरी, सोहन ध्रुव, समस्त ग्राम वासी का विशेष सहभागिता रहा

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads