कंसारी समाज नवापारा के तीसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनें _सहदेव कंसारी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कंसारी समाज नवापारा के तीसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनें _सहदेव कंसारी

 कंसारी समाज नवापारा के तीसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनें _सहदेव कंसारी



नवापारा (राजिम)

_किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए श्रेष्ठ कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं ।सामाजिक मुद्दों पर समय _समय पर निर्णय , आवश्यक सलाह ,समस्या समाधान के लिए समाज का गठन बहुत जरूरी है।समाज से ही हर इंसान को नई दिशा मिलती हैं।और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

   कंसारी समाज  एक संगठित समाज हैं ,जिन्होंने अपने मेहनत के बल पर बिना किसी सहयोग के विशाल मंदिर का निर्माण किया हैं ।सबसे पहले नवापारा में कंसारी लोग ही बसे हैं ,अपनी एकता और आपसी सामंजस्य के कारण ये प्रगति के पथ पर  सतत अग्रसर हैं। समाज के विकास में कार्य करने हेतु महिला समिति का गठन किया गया हैं, जो हर कार्य में बढ़_चढ़कर हिस्सा लेती हैं। इसी तरह मंदिर कमेटी,शिक्षा विकास, युवा संगठन,संकीर्तन मंडली बनाई गई हैं ,सभी आपसी सहयोग से समाज के लिए मिलकर कार्य करते हैं।  किसी भी समाज की नीव होती हैं _भाईचारे की भावना व सबको साथ लेकर चलने का भाव जो इस समाज मे दिखाई देती हैं, बहुत ही सादगी से रहकर कार्य करते हैं।

   कंसारी समाज में गजब की एकता हैं ,दिखावे से दूर और मिल_जुलकर कार्य करने के कारण आज शिक्षा, राजनितिक और धार्मिक क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर हैं, इनमें बहुत लगन हैं और हर मुश्किल में एक साथ खड़े होते हैं ।

     इसी कड़ी में विगत दिनों सत्यनारायण मंदिर के प्रांगण में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए योग्य कर्मठ ,स्पष्टवादी मिलनसार  सहदेव कंसारी

का चयन किया गया। समाज में ही सभी प्रकार के विकास में सहयोगी समिती को जोड़कर रखने, सूझबूझ से काम करने ,महिलाओं को आगे बढने के लिए प्रेरित करने ,और समाज के लिए समर्पित कार्यकर्ता होने के कारण उन्हें तीसरी बार इस पद के लिए पुनः स्थान दिया गया।

   इस अवसर सहदेव कंसारी ने कहा आप लोगो ने मुझे पुनः समाज सेवा का अवसर

प्रदान किया यह मेरा सौभाग्य हैं।और हर बार

की तरह इस बार भी महिलाओ और युवाओं को प्राथमिकता देकर समाज के विकास के

लिए कार्य करूँगा। आप सभी का आभार मुझे इस योग्य समझें।

 उनकी इस उपलब्धि पर मुन्नासाव, राजकुमार कंसारी, बाबूलाल, बलराम सारस,राजकुमार कंसारी(लोटा )बबला सारस ,रामा साव, कलिदान कंसारी, नंद कुमार कंसारी,संतोष कंसारी, राजू(लोदु साव),गोपाल कंसारी गुरुजी, गणेश ,गोविदा कंसारी, नागेंद्र, देवेंद्र, दीपक,कन्हैया, सुनील साव, रमेश ,कमलेश, वीरेंद्र अनिल, मनोज ,राजेश कंसारी, रमेश मोंटी,मुन्ना कंसारी, तुकाराम, तरुण , ज्ञानचंद, गोवर्धन ,पराग कार्तिक, धनराज ,कंसारी, अनिल सूरज, विक्की प्रह्लाद,महिला संगठन से संतोष ,विलासिनी, हर्षा, सुनीता, विमला, माया, धर्मीन बहनजी,पुष्पा कल्याणी, प्रीति, पद्मा, लीला पार्वती, कौशल्या , हीरा, पूजा, अनिता, द्रोपदी,मीना, सावित्री,पद्मिनी, कंसारी एवम सभी सामाजिक बंधुओ ने ने हार्दिक बधाई दी एवम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए । उक्त जानकारी प्रचार प्रसार से सरोज कंसारी ने दी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads