दस्तावेज लेखक संघ उप पंजीयक आरंग के सदस्यों ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी को सौपा ज्ञापन
दस्तावेज लेखक संघ उप पंजीयक आरंग के सदस्यों ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी को सौपा ज्ञापन
आरंग
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रजिस्ट्री नियम में बदलाव करते हुए मोबाइल ऐप से रजिस्ट्री करने का योजना बनाई जा रही है जिसमें फेसलेस, पेपरलेस एवं कैशलेस पद्धत्ति से रजिस्ट्री किये जाने की योजना है, जिसमें दस्तावेज लेखक बेरोजगार तो होंगे ही इसके साथ ही रजिस्ट्री में बहुत सारी परेशानी भी होगी क्योंकि पंजीयन कार्यालय एवं राजस्व विभाग का एक दूसरे से लिंक जुड़ा हुआ है,
राजस्व विभाग में अभी भी ऑनलाइन में कई त्रुटियां है जो नाम में त्रुटि व्यक्तियों के आधार कार्ड में अलग नाम राजस्व अभिलेख में अलग नाम नक्शा बटांकन नहीं होना पर्ची में गलत इंद्राज होना ऐसे कई त्रुटि है जिसे वर्तमान रजिस्ट्री नियम के तहत दस्तावेज लेखको के द्वारा सुधार करने के लिए क्रेता विक्रेता को सलाह दी जाती है दस्तावेज लेखको की नहीं होने पर कई त्रुटियां का समाधान क्रेता विक्रेता नहीं कर पाएंगे प्रत्येक क्रेता विक्रेता मोबाइल ऐप का, राजस्व विभाग के ऑनलाइन का, पंजीयन विभाग के ऑनलाइन का, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एवं मतदाता परिचय पत्र, ऑनलाइन बैंकिंग की प्रक्रिया ये सभी लिंक एक साथ जोड़े जाने पर मोबाइल एप से रजिस्ट्री हो पाएगी, ये सभी लिंक की जानकारी बहुत ही कम व्यक्ति रखते हैं, इस प्रकार मोबाइल ऐप से रजिस्ट्री होने से बहुत ही परेशानी होगी और गलत रजिस्ट्री होने की शत प्रतिशत संभावना रहेगी । छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा रोजगार देने की बातें कही जा रही है, लेकिन यहां सन 1899 (126 वर्षों से) दस्तावेज लेखकों के द्वारा अपनी सेवा कई आधुनिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आम जनता को सेवा प्रदान कर रहे है, ऐसे लगभग 8000 दस्तावेज लेखकों को बेरोजगार किया जा रहा हैं, वही आरंग विधायक को ज्ञापम सौपते पत्र मे लिखा गया है कि पंजीयन की नियम आधुनिकीकरण करे लेकिन दस्तावेज लेखकों को साथ में ले के चले, ताकि उन्हें बेरोजगारी का सामना ना करना पड़े I