*झन करव इन्कार, हमर सुनव सरकार,* मशाल रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन
*झन करव इन्कार, हमर सुनव सरकार,* मशाल रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन
आरंग-
छत्तीसगढ कर्म.अधि.फेडरेशन के प्रांतीय व जिला ईकाई के निर्देशानुसार छत्तीसगढ के कर्मचारी-अधिकारीगण "भाजपा घोषणापत्र के अनुसार प्रदेश के कर्म.अधिकारियों को 1 जनवरी 2024 से 4 % महंगाई भत्ता प्रदान करने" सहित चार सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर चरणबद्ध ऑदोलन "झन करव इन्कार, हमर सुनव सरकार, के तहत प्रथम चरण मे मंत्रालय के समक्ष मशाल रैली निकालकर जंगी प्रदर्शन किया गया था।वहीं द्वितीय चरण मे 20 अगस्त से 30 अगस्त तक पूरे प्रदेश में माननीय विधायकों व सांसदो को मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया था।तृतीय चरण में 11 सितंबर को सभी जिला,तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों मे मशाल रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसीकड़ी में छत्तीसगढ कर्म.अधि.फेडरेशन आरंग के द्वारा कल दिनांक-11/09/2024 दिन- बुधवार को शाम चार बजे के पश्चात मशाल रैली निकालकर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी आरंग को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा कराए जाने के लिए निवेदन किया जाएगा।
उक्त जानकारी फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा,सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, महासचिव संतलाल साहू,सचिव अनिता सोनी,छत्तीसगढ शिक्षक संघ संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा,छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शास.कर्म संघ अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा,स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, छ ग राजस्व पटवारी संघ से राहुल जोशी,छ ग व्याख्याता संघ अध्यक्ष गोपत राम टंडन, छ ग टीचर्स एशोसियेशन अध्यक्ष हरीश दीवान, छोटूराम साहू,लिपिक वर्गीय कर्म.संघ अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया,पीताम्बर दास मानिकपुरी,सिंचाई विभाग से अनुराग तिवारी,मुर्ती सर,डी के राहंगडाले,भूखन चंद्राकर, अरविन्द वैष्णव,प्रफुल्ल कुमार माझी,नितिन मिश्रा,टोपकुमार साहू,संतोष देवांगन आदि सभी कर्मचारी-अधिकारियो को इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।