बारह घंटे काम और निर्धारित से कम मजदूर,लेबर ठेकेदार कर रहे शोषण,मजदूर कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
बारह घंटे काम और निर्धारित से कम मजदूर,लेबर ठेकेदार कर रहे शोषण,मजदूर कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
सुरेंद्र जैन/धरसीवा
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा की कई फेक्ट्रियों में गरीब मजदूरों की मजबूरी का लेबर ठेकेदार भरपूर फायदा उठाकर उनका शोषण कर रहे हैं इंटक ने अब शोषण बंद कराने आंदोलन की चेतावनी दी है।
इंटक के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा बंजारे ने कहा है की क्षेत्र के कई उद्योगों के श्रमिक से इन्होंने चर्चा की जिसमे यह बात सामने आई की गरीब मजदूरों से उनकी मजबूरी का लेबर ठेकेदार और फेक्ट्री प्रबंधन भरपूर लाभ उठाकर उनका शोषण कर रहे हैं श्रमिको को बारह घंटे मजदूरी कराकर पेमेंट आठ घंटे का दे रहे हैं वहीं जबकि श्रम कानून के तहत कोई भी उधोग ओवर टाइम काम नही करा सकता दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के रहवासी और एमपी के रहवासी महिला श्रमिको को आठ घंटे की मजदूरी मात्र दो सौ से ढाई सो तक ही दो जा रही है एक अनुमान के मुताबिक लेबर ठेकेदार सालाना गरीबों की करोड़ो रुपए खून पसीने की कमाई पर डांका डाल रहे हैं।
*श्रम विभाग शिकायतों पर भी नही कार्य कार्यवाही*
इंटक के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा बंजारे ने कहा की श्रम विभाग को वह उद्योगों के नाम सहित लिखित शिकायत कर चुके बाबजूद इसके श्रम विभाग ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की इससे स्पष्ट है की श्रम विभाग की मिलीभगत से गरीब मजदूरों का उद्योगों में लेबर ठेकेदार शोषण कर करोड़ो की सालाना अवैध कमाई कर रहे हैं यदि शीघ्र ही श्रम विभाग ने संज्ञान नही लिया तो मजबूरन इंटक को आंदोलन करना पड़ेगा।