भारतीय-संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न--जिले से करीब 25000 छात्र छात्राओं ने लिया भाग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भारतीय-संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न--जिले से करीब 25000 छात्र छात्राओं ने लिया भाग

 भारतीय-संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न--जिले से करीब 25000 छात्र छात्राओं ने लिया भाग


 

आरंग

  अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय-संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विकासखंड के हजारों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।जिला प्रभारी रामपाल तिवारी ने बताया इस परीक्षा में भारतीय संस्कृति से संबंधित अलग अलग कक्षा व स्तर अनुरूप 100 वैकल्पिक तथा 5 ट्राइब्रेकर प्रश्न पूछा जाता है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारतीय संस्कृति की ज्ञान हो सके। वहीं ब्लाक समन्वयक जगमोहन चंद्राकर ने बताया शनिवार को इस परीक्षा में जिले से लगभग 25000 छात्र छात्राएं शामिल हुए जिसमें आरंग  विकासखंड से करीब 5000 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। वहीं अंचल के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा के शिक्षको ने बताया इस परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा।ओएमआर शीट भरने में बच्चों को काफी मशक्कत करना पड़ा। विद्यालय के 76 बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया। ज्ञात हो कि इस विद्यालय से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में इस परीक्षा में बच्चे भाग लेते हैं।






वहीं गायत्री शक्तिपीठ आरंग के सदस्य रामानुज हिरवानी भिलाई, चरौदा,खपरी स्कूल पहुंचकर परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads