*रक्तदान महादान सिकलिन व आयुष्मान कार्ड पर विशेष शिविर का आयोजन*
*रक्तदान महादान सिकलिन व आयुष्मान कार्ड पर विशेष शिविर का आयोजन*
नवापारा (राजिम )
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में रक्तदान व सिकलिन परीक्षण व आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ.एस.एन.पाण्डेय , डॉ.तेजेन्द्र साहू, मनमोहन अग्रवाल डॉ.राजेन्द्र गदिया, देवेंद्र साहू, रामअवतार यदु, रमेश पहाड़िया, अशोक गंगवाल, श्रीमती भावना अग्रवाल, डॉ.शोभा गावरी की उपस्थिति में माँ सरस्वती एवं युग पुरूष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शासी निकाय के सह सचिव डॉ राजेंद्र गदिया ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदान से बड़ी कोई पुण्य का कार्य नहीं है। डॉ. एस.एन. पाण्डे ने इस विशेष अवसर पर कहा कि हमारे सिर से पैर तक आवश्यक तत्व रक्त के माध्यम से पहुंचता है।
रक्त दान महापुण्य का कार्य है। ऐसे में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की भूमिका अग्रणी रही है साथ ही ऐसे समस्त संस्थायें जो रक्तदान शिविर आयोजित करवाती है या रक्तदान हेतु जागरूकता फैलाने का काम कर रही है वह सराहनीय है। रक्तदान शिविर संयोजक डॉ. आर के रजक ने बताया कि इस रक्तदान महादान शिविर में डॉ शोभा गावरी, श्री एस के पांडेय, डॉ.डी.पी.निर्मलकर, डिगेश साहू, रामावतार यदु, महेश देवांगन, डाली साहू, अभिषेक साहू सहित 49 यूनिट रक्तदान किया गया।
इसके अलावा 76 सिकलिन परीक्षण किया गया जिसमें 11 लोगों की जांच पॉजीटिव पायी गयी। साथ ही इस अवसर पर 52 आयुष्मान स्वास्थ कार्ड भी बनाया गया। इस शिविर में उपप्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा डॉ.राजेश श्रीवास, डॉ. पूनम सिंह, प्रो.लेखराम साहू, प्रो.जे.एल.गायकवाड़, प्रो.लोमश साहू उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी. नेवल व आर्मी के सैकड़ो स्वंय सेवक की अहम भूमिका रही।