*नगरपालिका मंडला में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित हुईं ब्रह्माकुमारी बहनें*
*नगरपालिका मंडला में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित हुईं ब्रह्माकुमारी बहनें*
मंडला –
02 अक्टूबर महात्मा गांधी जी जयंती पर नगरपालिका मंडला में स्वच्छ भारत दिवस का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मंडला जिले के कलेक्टर भ्राता सोमेश मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष भ्राता विनोद कछवाहा एवं अन्य पदाधिकारी, ब्रह्माकुमारीज मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी एवं विभिन्न स्कूल के बच्चों सहित मंडला जिले के नागरिकगण उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी और ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी का पौधे देकर स्वागत किया। उसके बाद राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने मंच से उद्बोधन देते हुए कहा कि जब हम शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से स्वच्छ रहेंगे तब ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। आसपास गंदगी होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां आती हैं, इसलिए हम सभी को स्वच्छता को अपनाना चाहिए।
सबसे पहले स्वयं स्वच्छता को अपनाएंगे, जिससे हम दूसरों के लिए प्ररेणा स्त्रोत बन सकें।
सभी ने स्वच्छता अपनाने और नशा मुक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा भी की।
इसके बाद स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका सभी ने अवलोकन भी किया।