*नगर के विद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नगर के विद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन*

 *नगर के विद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन* 



आरंग 

      स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के  स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने  स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रैली निकाली





ज्ञात हो कि स्वच्छता पखवाड़ा14सितम्बर 2अक्टूबर तक चल रहा है। यह रैली  विद्यालय परिसर से होते हुए नगर पालिका परिषद ,बस स्टैण्ड, शास्त्री चौक आंगन बाड़ी, पुलिस थाना व उप स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थानों में स्वच्छता हेतु सेवा दिए। नगर पालिका में स्वच्छता के दौरान सभी विभागों का विद्यार्थियों ने अवलोकन किया कि किस विभाग में कौन सा कार्य होता है।लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किये बच्चे बस स्टेशन से पुलिस थाना पहुंचे जहां थाना प्रभारी ने स्वच्छता अभियान के साथ नशा मुक्ति अभियान हेतु निजात अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि माता-पिता और समाज को बच्चे ही जागृत कर सकते हैं।बच्चे देश के भविष्य होते हैं उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होती हैइसलिए सभी बच्चों को नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए। साथ ही थाने के सभी विभागों की जानकारी भी बच्चों को दिए।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा ,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन,स्काउट प्रभारी लक्ष्मीनारायण पटेल,गाइड प्रभारी श्रीमती मेनका निषाद,खेल प्रभारी हंसराज जलक्षत्री सहित सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads