*जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में अरुंधति देवी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के बच्चे शामिल*
*जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में अरुंधति देवी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के बच्चे शामिल*
* प्राचार्य एवं एसएमडीसी अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आरंग
.विकासखण्ड शिक्षाधिकारी आरंग दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में हुआ,इसमें अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे उन्हें BEO, आरंग द्वारा आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रायपुर सालेम स्कूल भेजने की व्यवस्था की गई साथ ही शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि ये युवा ही देश का भविष्य एवं नींव है जिनके हाथों में ही कल भारत की प्रशासनिक एवं राजनीतिक बागडोर होगी युवा संसद प्रतियोगिता इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। इस टीम के साथ युवराज मिश्रा,मनोज शर्मा एवं कविता वर्मा प्रभारी शिक्षक के रूप में गए है।
विद्यालय एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर एवं प्राचार्य हरीश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया, खिलेश धुरन्धर ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है अतः इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच लोकतंत्र को समझने में महती भूमिका निभाते है।
प्राचार्य हरीश शर्मा ने प्रजातन्त्र में नागरिकों एवं छात्रों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी है।