पारसनाथ और पवन का विधायक और कवियों ने किया सम्मान
पारसनाथ और पवन का विधायक और कवियों ने किया सम्मान
आरंग
ग्राम भिलाई में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में समाजसेवी किसान नेता पारसनाथ साहू और आरंग के वरिष्ठ पत्रकार पवन साहू को अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू और कवियों ने शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। पारसनाथ साहू को किसानों से जुड़ी समस्याओं तथा समय-समय पर किसानों की विभिन्न मांगों को सरकार तक पहुंचाने सक्रिय सहभागिता तथा पवन साहू को काफी लंबे अर्से से क्षेत्र में सकारात्मक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।
साथ ही चरौदा के नवाचारी शिक्षक महेन्द्र पटेल को भी शिक्षा के साथ साथ समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सहभागिता से प्रभावित होकर विधायक इंद्र कुमार साहू ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। वहीं विधायक सहित मंचीय कवियों, पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने किसान नेता पारसनाथ साहू, वरिष्ठ पत्रकार पवन साहू और शिक्षक महेन्द्र पटेल को सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिए हैं।