ग्राम जौ न्दी मे पुरे भक्ति भाव से दिये दुर्गा माता की बिदाई, हुआ विसर्जन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम जौ न्दी मे पुरे भक्ति भाव से दिये दुर्गा माता की बिदाई, हुआ विसर्जन

ग्राम जौ न्दी मे पुरे भक्ति भाव से दिये दुर्गा माता की बिदाई, हुआ विसर्जन 



नवापारा राजिम -

नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां दुर्गा देवी के प्रति आस्था,भक्ति,और त्याग का संगम जनमानस में भरा रहा है लोग इस दौरान पूरे समय नशापान एवं मांस मदिरा से दूर रहकर देवी भक्ति और शक्ति की उपासना में लीन रहे ।






कल हवन के पश्चात आज अनेकों जगह देवी मां की प्रतिमा का भावभीनी विदाई देकर तालाबों में विसर्जित किया गया। इस दरम्यान पुरा गली मोहल्ले के लोग देवी मां के साथ-साथ गाते-झूमते नम आंखों से चलते रहे। नौ दिन तक नियमित आरती पुजा में सम्मिलित होने के कारण एवं सुबह पांच बजे ही मौहल्ला की महिलाओं ने दुर्गा पंडाल को गाय के गोबर से लीपकर सब भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं। अन्त में विसर्जन के दिन गली मोहल्ले शान्त और सुनसान सा लगता है। इस बार डीजे का उपयोग नहीं कर बड़े बाक्स से मांदर और ढोलक से जसगीत गाते हुए देखे गये एवं पुरुष एवं महिलाओं के उपर भी देवी-देवताओं का वास रहा और वे गाल-जीभ एवं भुजा छाती में बाता लिए हुए थे। बहुत ही जगह आज हवन और कल विसर्जित किए जाएंगे। जौन्दी में आज विसर्जन हुआ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads