*ब्रह्माकुमारी बहनों ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मंडला में युवा छात्र छात्राओं को "स्ट्रांग माइंड्स, स्ट्रांग नेशन" विषय में दिया उद्बोधन*
*ब्रह्माकुमारी बहनों ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मंडला में युवा छात्र छात्राओं को "स्ट्रांग माइंड्स, स्ट्रांग नेशन" विषय में दिया उद्बोधन*
मंडला–
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मंडला के द्वारा ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ब्रह्माकुमारी बहनों को स्कूल में युवा छात्र छात्राओं को "स्ट्रांग माइंड्स, स्ट्रांग नेशन" विषय में उद्बोधन देने हेतु आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, फ्लोर मैनेजर भ्राता गौरव यादव एवं केंद्रीय विद्यालय के टीचर स्टाफ सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम विद्यालय के द्वारा बहनों का गुलदस्ते देकर स्वागत किया।
इसके बाद राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने युवाओं को "स्ट्रांग माइंड्स, स्ट्रांग नेशन" विषय में संबोधित किया।
इसके बाद छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिसका जवाब ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा दिया गया।