भिलाई में गीत गजल , हास्य और छत्तीसगढ़ी रचनाओं से बांधा समां,नवरात्र में नौ कवियों ने किया कविता पाठ साहित्य समाज का दर्पण है: विधायक इंद्र कुमार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भिलाई में गीत गजल , हास्य और छत्तीसगढ़ी रचनाओं से बांधा समां,नवरात्र में नौ कवियों ने किया कविता पाठ साहित्य समाज का दर्पण है: विधायक इंद्र कुमार

 भिलाई में गीत गजल , हास्य और छत्तीसगढ़ी रचनाओं से बांधा समां,नवरात्र में नौ कवियों ने किया कविता पाठ साहित्य समाज का दर्पण है: विधायक इंद्र कुमार 



आरंग

शारदीय नवरात्र के शुभारंभ अवसर पर गुरुवार की रात स्वयंसेवी  संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजन में ग्राम भिलाई में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे कवियों और शायरों ने गीत, गजल, हास्य-व्यंग्य से समां बांध दिया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू काव्या-स्वादन करके भावविभोर हो गए और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि साहित्य समाज और देश का मार्गदर्शन करता है। साहित्य समाज का दर्पण है। कविता मन को प्रफुल्लित करती है। ग्राम स्तर पर इतना स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है और लोग तन्मयता से सुन रहे हैं। निश्चित ही कवियों के संदेश को लोग आत्मसात करके अपना और गांव का विकास करेंगे। विधायक ने अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित करने के लिए पीपला वेलफेयर फाउंडेशन और समस्त ग्रामवासियों की मुक्तकंठ से सराहना की।सम्मेलन की संयोजिका अरुणा चौहान द्वारा प्रस्तुत शेर 'मेरे पास एक दिल है' ने सबका दिल जीत लिया। वहीं मीर अली 'मीर' की रचना 'नंदा जाही का रे' ने तो बुजुर्गो को मंत्रमुग्ध कर दिया।संचालक बंशीधर मिश्रा की हास्य-विनोदपूर्ण रचनाओं ने देर रात्रि तक श्रोताओं को गुदगुदाया।





सलीम दरियापुरी की रचना 'प्यार बनके छाना है आज हमको, भारत में दिल से दिल मिलाना है आज हमको' श्रोताओं के दिल में गहराई तक उतर गई। कवयित्री अलका शरर मुंबई की प्रस्तुति ने भी खूब वाहवाही बटोरी।करीमुद्दीन सिद्धार्थ, मुंबई ने पढ़ा, 'मोहब्बत जिसके दिल में है, उसे इंसान कहते हैं, करे जो सबसे नफरत, हम उसे शैतान कहते हैं।' इन पंक्तियों ने श्रोताओं का दिल छू लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री 'आगी' के हास्य- व्यंग्य ने लोगों को लोटपोट किया। राजकुमार धर द्विवेदी की मोबाइल पर रचना  'टुनटुना' ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

महेन्द्र कुमार पटेल द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी रचना देवार गीत सुनता सलाह ले रहिबोंन भैया त गांव के होही विकास ने खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रियरंजन गुप्ता  सी. आर. पी. एफ. भिलाई ने भी आयोजन की सराहना की। वहीं समाजसेवी पारसनाथ साहू व फाउंडेशन के सदस्यों ने सभी अतिथियों व कवियों का आत्मीय अभिनंदन करते हुए शाल-श्रीफल भेंटकर  स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में समाजसेवी पारसनाथ साहू, सरपंच जयनारायण साहू ग्राम पंचायत भिलाई, गिरधारी साहू, प्राचार्य सीएल साहू , प्रधान पाठिका डार्थी तांडी, शिक्षक पुनऊराम निर्मलकर, शिक्षक खम्मन लाल साहू,शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, दूजेराम धीवर,कोमल लाखोटी,चमनलाल साहू, यादराम साहू संतराम, लालजी साहू लोमेश साहू पुरूषोत्तम जलक्षत्री सहित ग्रामीणों की अहम् भूमिका रही।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि तोषण साहू, गौतम साहू, नीलकंठ निर्मलकर, श्रवण चंद्राकर, गोविंद चंद्राकर, समाजसेवी थानसिंग साहू, मीडिया जगत के लोगों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads