रायपुर जिले का ऐसा गाँव, जहाँ आज भी होते है, कोई भी कार्य प्रारम्भ करने के पहले रावण की पूजा, ग्रामीणों का कहना संकट भी हरते हैं रावण महाराज
रायपुर जिले का ऐसा गाँव, जहाँ आज भी होते है, कोई भी कार्य प्रारम्भ करने के पहले रावण की पूजा, ग्रामीणों का कहना संकट भी हरते हैं रावण महाराज
सुरेंद्र जैन /धरसीवां
रायपुर जिले के धरसीवा के ग्राम मोहदी में कोई भी कार्य प्रारम्भ करने के पहले रावण की पूजा, दशहरा को शाम सामूहिक पूजन आरती किये जाते है।ग्रामीणों का मानना है की रावण उनके सारे संकट हरता है....97 साल पूर्व गांव में स्थापित रावण की प्रतिमा के प्रति ग्रामीणों की अटूट श्रद्धा भक्ति है....कोई भी शुभ कार्य हो ग्रामीण सर्वप्रथम रावण महाराज की प्रतिमा के समक्ष पहुंचते हैं नारियल चढ़ाते हैं अगरबत्ती लगाते हैं तो कोई वहां दीप प्रज्वलित करता है और सुख शांति समृद्धि की कामना की जाती है....बीते 97सालों से लगातार दशहरा एवं अन्य त्योहारों पर रावण महराज की विशेष पूजा की जाती है....दशहरा पर्व की संध्या काल हर साल की तरह इस साल भी ग्रामीण महिलाएं और पुरुष सभी सामूहिक पूजन आरती भक्ति करते हुए श्रीफल चढ़ाते हुए रावण महाराज से गांव की सुख शांति समृद्धि की कामना करते ....ग्रामीणों का मानना है की रावण महाराज उनके सभी संकट हरते हैं कभी गांव में प्राकृतिक आपदाएं भी नही आती....हमारे संवाददाता को ग्राम के सरपंच श्रीराम साहू ने बताया की बैंसे तो हर तिहार पर और शुभ कार्य के पहले रावण की पूजा भक्ति की जाती है लेकिन दशहरे पर संध्याकाल पूरा गांव सामूहिक पूजन आरती करते हैं इतना ही नहीं बल्कि हर साल 31दिसंबर को रावण महाराज का बर्थ डे भी गांव में मनाया जाता है।