पावनी एवं संध्या ने न्योता भोज के साथ मनाया अपना जन्मदिन
पावनी एवं संध्या ने न्योता भोज के साथ मनाया अपना जन्मदिन
आरंग
शासकीय बालक प्रायमरी शाला सदर रोड आरंग में साहू परिवार ने अपनी बेटियां पावनी (शुभी ) साहू एवं संध्या साहू के जन्मदिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया!
शुरू से ही होनहार रही शुभी एवं संध्या ने बच्चों से खुलकर शिक्षा के संदर्भ में बातें की एवं केक काटा तथा बच्चों को खिलाया एवं बच्चों ने भी बड़ी प्रसन्नता के साथ उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा साथ ही पालक संतोष साहू, हेमलता साहू ,अंबिका साहू(दादी), सुनीता साहू, सचिन साहू, मयंक साहू आदि ने न्योता भोज में बच्चों को खीर पूड़ी परोसा जिसे बच्चों ने चने आलू की सब्जी के साथ भोग लगाया
इस अवसर पर सेवा निवृत समर्पित शिक्षक देवेंद्र ठाकुर,गणमान्य वार्ड नागरिक खिलेश धुरंधर ने भी बच्चो को प्रेरक कहानी सुनाई तथा संस्था प्रमुख जया वर्मा,शिक्षक गण अरविंद वैष्णव, सोनल मिश्रा ,केसरी ढींढी ,रोशनी प्रधान के साथ-साथ स्व सहायतामहिला मध्यान समूह की उपस्थिति रही।