सूर्यकांत वर्मा ने बनाया श्रीरामचंद्र जी की अद्भुत रंगोली - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सूर्यकांत वर्मा ने बनाया श्रीरामचंद्र जी की अद्भुत रंगोली

 सूर्यकांत वर्मा ने बनाया श्रीरामचंद्र जी की अद्भुत रंगोली 



अभनपुर 

अभनपुर विकासखंड के ग्राम परसदा(सोंठ) निवासी सूर्यकांत वर्मा कक्षा छठवीं में अध्यनरत दीपावली के पावन पर्व पर श्री रामचंद्र जी का अद्भुत रंगोली बनाया है विभिन्न कलाओं में पारंगत मेधावी छात्र सूर्यकांत विगत वर्ष राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में ए ग्रेड प्राप्त किया था जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय पठन कौशल पढ़ई तुहर द्वार 2.0 प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया और शिक्षाज्योति पीएलसी समूह महासमुंद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया सिल्वर जोन फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड 2023-24 प्रतियोगिता में स्टेट रैंक अंडर 50 में स्थान बनाया है छत्तीसगढ़ मानव कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2022 में सम्मानित हो चुके हैं साथ ही गायन एवं वादन विधा में भी दक्ष इस बालक ने राजिम मेला में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था वक्तामंच छत्तीसगढ़ द्वारा कलाकार सम्मान से सम्मानित हुए है चित्रकला के साथ-साथ मूर्तिकला संगीतकला आर्ट एंड क्राफ्ट में भी दक्षता हासिल हैं सूर्यकांत को मैकेनिक काम पसंद है कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट रिमोट कंट्रोल ड्रोन एवं कार हवाई जहाज साइकिल हेतु फ्रिक्शन लाइट तैयार किया है कागज के विभिन्न खिलौने से पूरा कमरा सजा है सूर्यकांत वर्मा भविष्य में वैज्ञानिक बनकर अपने देश की सेवा करना चाहता है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads