हमर चिन्हारी सांस्कृतिक मंच के बैनर तले गोवर्धन पूजा पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया--
हमर चिन्हारी सांस्कृतिक मंच के बैनर तले गोवर्धन पूजा पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया--
(सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा उत्सव मनाया गया)
राजिम:--
हमर चिन्हारी सांस्कृतिक मंच दूतकैंया(खपरी) के बैनर तले गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर विविध मनोरंजक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसके तहत महिला वर्ग की कलशा सजाओ,रंगोली बनाओ, मेहंदी रचाओ,और दीया जलाओ की प्रतियोगिता संपन्न हुई,वही बाल वर्ग में फुग्गा फोड़ो एवम नड्डा दौड़ एवम श्री कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ उसके बाद गाँव के सभी वर्गो के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें हरेक आयु वर्ग के लोगों ने करमा, ददरिया, सुआ, राउत नाचा एवम प्रहसन की एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दीवाली की उमंग को दोगुना कर दिया|इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत कार्यक्रम हेतु प्रथम पुरुस्कार 151/ रू, द्वितीय पुरुस्कार 101/ रू, एवम तृतीय पुरुस्कार 51/ रू रखा गया था, समूह कार्यक्रम में प्रथम पुरुस्कार 451/ रु, द्वितीय पुरुस्कार 351/ रू और तृतीय पुरुस्कार 251/ रु रखा गया था| इस अवसर पर गाँव के यादव समाज द्वारा पारंपरिक गाजे बाजे के साथ गोवर्धन पूजा किया गया|हमर चिन्हारी सांस्कृतिक मंच के बैनर तले आयोजन का यह चौथा वर्ष था, जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने तन, मन, धन देकर सहयोग प्रदान किया|
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी पदाधिकारी,हरि राम साहू, रामाधीन साहू,रामावतार यादव, बोधन साहू, लखन लाल साहू, भागवत साहू, दुर्गेश साहू, मदन लाल साहू,परमेश्वर साहू, तिजऊ राम साहू, नंद कुमार साहू, बिरझू बैगा,शोभित राम साहू,श्रवण कुमार साहू,गरीबदास मानिकपुरी, गणेशवर साहू, जितेंद्र यादव, गोपीचंद साहू,घनश्याम साहू,मोहन लाल साहू,हेम कुमार हरि,मोहन ध्रुव, डॉ जागेश्वर साहू, दाणेश्वर् साहू,किशोर साहू,के साथ साथ बजरंग दल के उत्साही युवाओं एवम बिहान ग्रुप की बहनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि छग्गु यास अडिल ने किया,आभार प्रदर्शन दुर्गेश कुमार साहू ने किया|