प्लेसमेंट कर्मचारी के जिलाध्यक्ष को किया कार्य से मुक्त ..नगाड़े बजकर किया अनोखा प्रदर्शन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्लेसमेंट कर्मचारी के जिलाध्यक्ष को किया कार्य से मुक्त ..नगाड़े बजकर किया अनोखा प्रदर्शन

प्लेसमेंट कर्मचारी के जिलाध्यक्ष को किया कार्य से मुक्त ..नगाड़े बजकर किया अनोखा प्रदर्शन



जय लाल प्रजापति/धमतरी 

निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों का  धरना की पांचवां दिन अनोखा अंदाज में किया प्रदर्शन ..करीब जिले के चार सौ प्लेसमेंट कर्मचारी गांधी मैदान पर अपने दो सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे है इस बीच कर्मचारियों ने नगाड़े बजते फाग गीत के साथ शासन को जगाने का किया गया प्रयास नगाड़े के थाप से कर्मचारी न फाग गीत गाया बल्कि ठुमके भी लगाए ..इस बीच प्लेसमेंट कर्मचारी का जिला अध्यक्ष प्रकाश उर्फ अविनाश मरोटे को निगम ठेकेदार ने कार्यमुक्त कर दिया है ..बता दे कर्मचारी ठेका पद्धति को पूर्ण रूप से बंद करवाने और जो वेतन आता है वह सीधा कर्मचारियों के खाता के देने के लिए प्रदर्शन कर रहे है प्लेसमेंट कर्मचारी प्रदर्शन में जाने से साफ सफाई कार्यलीन सभी कार्य प्रभावित हो गया है ..इधर जिला ध्यक्ष को कार्य मुक्त करते ही कर्मचारियों में रोष देख जा रहा है बहरहाल मांग पूरी हो भी जाता है तो जिलाध्यक्ष के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल में रहने की बात कही है ...वही ठेकेदार ने कार्यमुक्त के मामले में कहा कि प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल में जाने से कई साफ सफ़ाया का काम प्रभावित हो रहा है जिससे परेशान हो चुके है आगे चेक करने की बात कही 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads