कैंसर मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कैंसर मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

 कैंसर मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन



आरंग

विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा के निर्देशन में संकुल केंद्र परसदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा (स्टेडियम) में दो पालियों में  कैंसर मुक्त भारत अभियान अर्थात स्टाप कैंसर के अंतर्गत  कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस अवसर पर बीईओ शर्मा ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कैंसर भयावह रूप में सामने आता है ,किंतु यह लाइलाज नहीं है ,उन्होंने हेल्थ चेक अप पर जोर देते हुए कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा है तथा अपने उद्बोधन में उन्होंने आयुर्वेद के पंचकर्म को अत्यंत प्रभावी बताते हुए कहा कि यह पेट के अंदर जमे हुए जहरीले पदार्थ अर्थात टॉक्सिन को  निकाल देता है ,साथ ही कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण एवं राष्ट्र निर्माता है अतः वे समय-समय पर  पालकों की बैठक लेकर जागरूकता की दिशा में पहल करे! इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर राजमती बेस ने कैंसर कब, क्यों और कैसे होता है इसे प्रोजेक्टर के माध्यम से बताते हुए कैंसर के लगभग 200 प्रकार जैसे मुख कैंसर, ब्लड कैंसर ,स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, फेफड़े का कैंसर, पाचन संस्थान का कैंसर आदि की विस्तार से जानकारी दी एवं बच्चों के लिए सीवीसी टेस्ट एवं महिलाओं के लिए सोनोमेनी ग्राफी टेस्ट को अत्यंत प्रभावी बताया तथा कहा कि मिशन का उद्देश्य कैंसर के भय को मन से निकालकर स्वस्थ जीवन शैली एवं निरोगी काया के प्रति प्रोत्साहित करना है साथ ही संपूर्ण बॉडी चैकअप के महत्व को भी समझाया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभारी प्राचार्य मनोहर चंद्राकर संकुल समन्वयक प्रहलाद शर्मा, प्रधान पाठक गण नोहर बांधे एवं मनोज मुछावर (चिचा )तथा विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र मानिकपुरी  एवं 75 शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads