नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामल,पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा,जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामल,पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा,जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र

 नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामल,पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा,जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र



    सुरेंद्र जैन/धरसीवां

बीते दिनों अचानक मांढर नहर शाखा की नहरों में फुल पानी छोड़कर किसानों की तैयार हो चुकी धान की फसलों को बर्बाद करने के मामले में  पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को पत्र लिखा है और प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग की है।

    जल संसाधन विभाग केदार कश्यप को लिखे पत्र में पूर्व विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने लिखा हैं कि माढ़र शाखा नहर में किसानों की मांग के बिना अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से खेतो में पानी भर गया जिस  कारण फसलों को किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ

  पूर्व विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने पत्र में आगे कहा कि जल संसाधन विभाग महानदी परियोजना जल प्रबंध संभाग कं 01 रायपुर के अंतर्गत आने वाली माढ़र शाखा नहर में वर्तमान में पानी को किसानो द्वारा कोई मांग न होने पर भी जल संसाधन विभाग द्वारा बिना पूर्व सुचना दिये बहुत अधिक मात्रा में पानी छोडा गया है जिससे किसानो की खडी फसलों को नुकसान पहुंचा है एवं फसल कटाई में दिक्कत हो रही हैं उन्होंने जल संसाधन मंत्री से निवेदन करते हुए लिखा है  कि इस लापरवाही पूर्ण रवैये की जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही कराई जाए और किसानो की फसलो को हुए नुकसान का आंकलन कराकर मुआवजा दिलाने की व्यवस्था की जाए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads