पोटाश बम से घायल हाथी के बच्चे का इलाज हुआ शुरू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पोटाश बम से घायल हाथी के बच्चे का इलाज हुआ शुरू

 पोटाश बम से घायल हाथी के बच्चे का इलाज हुआ शुरू



गरियाबंद 

 गरियाबंद उदंती टाइगर रिजर्व में आज से कुछ दिन पूर्व पोटास बम से एक हाथी का बच्चा बुरी तरीके से घायल हो चुका था और अब यहीं हाथी का बच्चा बीमार हालत में रिसगांव उड़ीसा रायगढ़ रेंज में मिला है.जिसका इलाज जंगल साफरी से आए डॉ राकेश शर्मा की टीम द्वारा की जा रही है, वही लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है डीएफओ वरुण जैन ने बाताया हाथी के बच्चे को लेकर प्रबंधन के सामने फिर चुनौती है कि कैसे हाथी के बच्चे को स्वस्थ किया जाए. फिलहाल डॉक्टर की टीम उसके इलाज में जुटी हुई है.

बीमार हालत में मिला हाथी के बच्चे को खाना खाने में दिक्कत हो रही है अगर दो दिनों में तबीयत सही नहीं होती तो बच्चे को जंगल सफारी में शिफ्ट किया जाएगा हाथी के छोटे बच्चे की निगरानी लगातार की जा रही है



पोटाश बम का खतरा

 इस बम में विस्फोट होने के बाद इसके संपर्क में आने वाले जानवर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। ऐसी घटनाएं वन्यजीवों के जीवन के लिए अत्यंत घातक साबित हो सकती हैं। इन जानवरों को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे वे असहाय महसूस करते हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads