शहर के मध्य जहरीले धुआं से लोग पड़ रहा बीमार ,जिम्मेदार अधिकारी उदासीन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शहर के मध्य जहरीले धुआं से लोग पड़ रहा बीमार ,जिम्मेदार अधिकारी उदासीन

 शहर के मध्य जहरीले धुआं से लोग पड़ रहा बीमार ,जिम्मेदार अधिकारी उदासीन



 जय लाल प्रजापति/धमतरी

इन दिनों धमतरी के मुख्य स्थान पर जहरीले धुआं से लोग पड़ रहे है बीमार ... दअरसल धमतरी शहर के मध्य में स्थित कई सहकारी कार्यालय समेत थाना व धरणा स्थल है ...जहा से कुछ ही दूरी पर कचरे पर आए दिन आग लगा दी जाती है जिनका घातक दुआ चारों ओर व्याप्त रहता है ऐसे में सरकारी कामकाज करवाने व किसी काम से थाना में या धरणा प्रदर्शन करने आए हुए लोग इस जहरीले धुआं से अत्यंत ही परेशान हो चुके है ..लोगो ने बताया कि जब गांधी मैदान पर आते है तब जहरीले धुआं का अंबार लग जाती है जो स्वांस लेने पर दिक्कत पैदा करती है ...नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देने चाहिए क्योंकि यहां पर लोगो का आना हमेशा लगा रहता है sdm तहसील कार्यालय से लेकर थाना व धारणा देने का मुख्य स्थान है यही वजह है हमेशा यहां लोगो का आना जाना लगा रहता है ... जो इस जहरीले धुआं से प्रभावित होते हुए बीमार पड़ रहा ...बहरहाल निगम ने कहा कि कोई असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी जाती है जिनके चलते धुआं फैल रही है और आग को अर्ध रात्रि को लगा रहा है  जिस पर ध्यान दिया जा रहा है कि आखिर कौन आग लगाकर रफूचक्कर हो रहा है ...वही लोगो को समझाइश भी दिया जा रहा की कचरे को वहां फेक न ..इसके अलावा अग्निशमन भी  समय समय पर काबू करने आते है 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads