गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर निकली नगर कीर्तन
गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर निकली नगर कीर्तन
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने किया स्वागत
गुरु ग्रंथ साहब पर मत्था टेककर ख़ुशहाली की कामना की
रायपुर
सिख समाज के संथापक गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर रविवार को राजधानी के स्टेशन रोड गुरूद्वारे से नगर कीर्तन निकाली गई। पंच प्यारे की अगुवाई में निकले नगर कीर्तन का राजधानी के सभी चौक चौराहों में सिख समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसी कड़ी में स्टेशन रोड स्थित होटल ग्रैंड इंटरनेशनल के पास ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा, उनकी पत्नी कुलदीप कौर होरा और तरणजीत सिंह होरा एमडी ने सपरिवार पंच प्यारों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान यहाँ भव्य लंगर भी रखा गया, जिसमे शहरवासियों ने प्रसादी ग्रहण किया। नगर कीर्तन में आकर्षक झाकियों के अलावा पारंपरिक लोकनृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर कीर्तन गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर से विशाल नगर कीर्तन आरंभ होकर संजय गांधी चौक, श्री गुरु नानक चौक, एम जी रोड, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, शास्त्री चौक, कचहरी चौक, खालसा स्कूल के सामने से होकर श्री गुरुद्वारा गोविंद नगर पंडरी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, ग्रैंड ग्रुप के सीईओ बक्शीस सिंह कल्सी,ग्रैंड न्यूज़ के स्टेट हेड दामू आंबेडारे, संपादक संजय शुक्ला, ग्रैंड विजन के वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गरुड़ी, संदीप कौर गुम्बर, एचआर तान्या वाधवानी, कमलेश सोनी सहित ग्रैंड विजन और ग्रैंड न्यूज़ के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरुनानक देव महान संत थे, उन्होंने जीवन जीने की कला सिखाई और पूरी दुनिया में भ्रमण कर प्रेम, सदाचार, भाईचारा और समानता का संदेश दिया। गुरु नानक देव ने ऊंच-नीच, भेदभाव और जातिवाद से ऊपर उठकर मानवता का संदेश दिया, जिससे वह आज भी प्रासंगिक हैं। आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर स्टेशन रोड गुरूद्वारे से धूमधाम से नगर कीर्तन निकाला गया।