चरौदा में बाल दिवस पर बच्चों में दिखा गजब का उत्साह,फैंशी ड्रेस फैशन शो रहा आकर्षण का केंद्र - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चरौदा में बाल दिवस पर बच्चों में दिखा गजब का उत्साह,फैंशी ड्रेस फैशन शो रहा आकर्षण का केंद्र

 चरौदा में बाल दिवस पर बच्चों में दिखा गजब का उत्साह,फैंशी ड्रेस फैशन शो रहा आकर्षण का केंद्र 



आरंग

बाल दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में बाल दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक फैंसी ड्रेस पहनकर फैशन शो किया।जो बच्चों के लिए बड़े ही आकर्षण का केंद्र रहा। नवाचारी शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया बाल दिवस पर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। बच्चे अलग-अलग आकर्षक रंगीन फैंसी ड्रेस पहने नजर आए।इस मौके पर तीन मीनट में साड़ी पहने, रस्सी कूद,खो खो, कबड्डी ,कुर्सी दौड़ इत्यादि खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चे उत्साह से भाग लिये।






वही बाल दिवस पर ग्राम कुम्हारी निवासी समाजसेवी होरी लाल पटेल के सौजन्य से सभी बच्चों को आइसक्रीम व शिक्षकों की ओर से नमकीन व चाकलेट खिलाया गया। इस मौके पर कबीर कल्याण आश्रम ग्राम भिलाई के संत विजयेन्द्र साहेब उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए आयोजन की  सराहना किए ।इस अवसर पर संस्था प्रमुख के के परमाल, वरिष्ठ शिक्षक अशोक चंद्राकर, दीनदयाल धीवर,शिक्षिका श्रीमती संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति व सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads