बच्चों को तैयारी के साथ पढ़ाए ब्लू प्रिंट महत्वपूर्ण_डीईओ रायपुर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बच्चों को तैयारी के साथ पढ़ाए ब्लू प्रिंट महत्वपूर्ण_डीईओ रायपुर

 बच्चों को तैयारी के साथ पढ़ाए ब्लू प्रिंट महत्वपूर्ण_डीईओ रायपुर



आरंग

विकास खंड स्तरीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर ब्लूप्रिंट कार्यशाला का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में किया गया जिसमें विकासखंड के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी से विषय व्याख्याता गण सम्मिलित हुए, कार्यक्रम में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर डॉ विजय खंडेलवाल ने ब्लूप्रिंट के महत्व पर फोकस करते हुए कहा कि बेहतर परिणाम की दिशा में यह अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा शिक्षकों के लिए सलाह देते हुए कहा कि न केवल विद्यार्थियों को यूनिट के अनुसार इसका महत्व समझाएं अपितु इसे क्लास में चश्पा करें उन्होंने कहा कि प्रयास करें की विद्यार्थियों में एकाग्रता के साथ विषय के प्रति रुचि जागृत हो, डॉ विजय ने अपने लंबे अनुभवों से कई उदाहरण साझा करते हुए कहा कि विषय को पूर्व तैयारी के साथ ब्लूप्रिंट के अनुसार यदि दक्षता आधारित शिक्षण किया जाए तो अनुकूल और अच्छे परिणाम आते हैं तथा ऐसा करने से शिक्षक तो स्मार्ट बनते ही हैं साथ ही हमारी होनहार पीढ़ी भी स्मार्ट बनती है उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि गाड़ी को केवल देखकर ही सीखा नहीं जा सकता अपितु सतत अभ्यास की आवश्यकता होती है अतः विद्यार्थियों में टेस्ट देने की अच्छी आदत को भी विकसित करें उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों एवं  विद्यार्थियों के लिए सफलता के कई टिप्स दिए और ये भी कहा की सतत पढ़ने की अच्छी आदत डालिए, वही डीएमसी डॉ के एस पटले ने कहा कि कहा की ब्लूप्रिंट एक स्ट्रक्चर है जिससे तैयारी करके हम पूरा कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं तथा सकारात्मक परिणाम की आशा प्रबल हो जाती है। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने शिक्षकों से सीखते हैं अतः सफलता प्राप्त करने के लिए अपने विषय के अनुसार अपडेट रहे विद्यार्थियों को अच्छी तैयारी करवा इसमें यूनिट वार ब्लूप्रिंट एवं कार्य योजना को सुखद परिणाम देने वाला बताया इस अवसर पर प्राचार्य, व्याख्याता गण, सरोजिनी केरकट्टा, डॉ देवलाल साहू, वेदलाल साहू,माणिक लाल मिश्रा,भास्कर प्रसाद यादव, सीएसी हरीश दीवान,महेश अग्रवाल, अरविंद वैष्णव,मनोज मुछावर एवं कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के व्याख्याता गणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads