नवापारा नगर मे शालिग्राम भगवान का तुलसी महारानी के साथ विधिवत कराया गया विवाह
नवापारा नगर मे शालिग्राम भगवान का तुलसी महारानी के साथ विधिवत कराया गया विवाह
नवापारा-राजिम
आज देव प्रबोधिनी एकादशी को जगत के पालनहार विष्णु भगवान का विधिवत जागरण विधान कराया गया, तत्पश्चात शालिग्राम भगवान का तुलसी महारानी के साथ विवाह कराया गया, पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने बताया कि इसी के साथ अब मांगलिक कार्यक्रमों पर पिछले 4 महीने से लगे विराम की पूर्णता हुई, अब आने वाले दिनों में विवाह, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी, आज नगर में घर घर में गन्ने के मण्डप सजाए गए और तुलसी विवाह कराया गया
उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को देवो के शयन के बाद आज भगवान जागे हैं, यथा पिंडे तथा ब्रह्मांड के भाव से हम यह विधान करते हैं अब सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे, आगामी 22,23 एवं 27 नवम्बर, 4, 6, 7, 12 और 14 दिसम्बर को विवाह के विशिष्ट शुभ मुहूर्त हैं, 15 दिसम्बर से धनुर्मास प्रारंभ हो रहा है, जिसे हम मल मास भी कहते हैं, यह 1 महीने का होता है, फिर14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद फिर से शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे