रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव-नुक्कड़ सभा कर किया गया बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को जिताने का किये अपील...
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव-नुक्कड़ सभा कर किया गया बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को जिताने का किये अपील...
रायपुर
रायपुर दक्षिण उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का प्रचार जोरों पर है।बीजेपी के नेता नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से संपर्क स्थापित कर अपनी बात रख रहे है तथा बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को विजयी बनाने की अपील कर रहे है। इसी क्रम में कल मदर टेरेसा वार्ड में बूथ क्र 13,16,17 में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ जिसे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी तथा भाजपा सिविल लाईन मंडल के प्रवासी प्रभारी व मदर टेरेसा वार्ड के समन्वयक डॉ संदीप जैन आरंग ने संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 में जनता से झूठे वादे करके सरकार बनाई और पिछले पांच वर्ष कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का कार्य किया और विकास के नाम पर स्वयं का विकास करते रहे। वहीं अब भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश तेजी से विकास की और बढ़ रहा है।उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा के निरंतर विकास के लिए बीजेपी प्रत्याशी को विजयी बना कर प्रदेश की बीजेपी सरकार को अपना समर्थन देवे।नुक्कड़ सभा में पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर सतपाल सिंह पाली हरीश ठाकुर संतोष साहू, प्रदीप वर्मा, शक्ति केन्द्र प्रभारी बॉबी खनुजा, सयोजक कृपा राम चतुर्वेदी सह-सयोजक सुनीता कुंडलेश्वर बूथ अध्यक्ष महेश ध्रुव, लक्ष्मी तान्डी, शिश्लेखा रावत, राहुल शर्मा,सोनू सलूजा, लक्ष्मी तांडी, सुरेंद्र छाबड़ा, शकुंतला बंजारे, लक्ष्मी क्षत्री, रंभा वस्त्रकार, कमल रंधावा, प्रमिला सागर, शिवचरण सगरवंशी, रानी विश्वकर्मा, राजकुमार चौधरी, मालती तांडी, ईश्वर तांडी, योगेश चेनानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण शामिल थे।