एक्शन मोड़ में विद्यायक रोहित साहू,आधी रात को औचक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे, अधिकारियों में मचा अफरा तफरी, अव्यवस्था देखकर भड़क गए, बोले जिम्मेदारो पर होगी कार्यवाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एक्शन मोड़ में विद्यायक रोहित साहू,आधी रात को औचक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे, अधिकारियों में मचा अफरा तफरी, अव्यवस्था देखकर भड़क गए, बोले जिम्मेदारो पर होगी कार्यवाई

 एक्शन मोड़ में विद्यायक रोहित साहू,आधी रात को औचक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे, अधिकारियों में मचा अफरा तफरी, अव्यवस्था देखकर भड़क गए, बोले जिम्मेदारो पर होगी कार्यवाई



गरियाबंद :

राजिम विधायक रोहित साहू देर रात 11:15 को अचानक जिला अस्पताल गरियाबंद पहुंचे वही अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। रात के 11:15 बजे अचानक हुए इस निरीक्षण ने अस्पताल में व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। जिला अस्पताल में गंदगी का आलम था।की विधायक रोहित साहू अस्पताल में गंदगी देखकर आग बबूला हो गए।जहां उन्होने सभी मरीजों का हाल चाल जाना इतनी देर रात विधायक को अस्पताल में देख कर्मचारियों अधिकारियों में खलबली मच गई।










विद्यायक रोहित साहू ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे और मरीजों के साथ सही व्यवहार रखें


हॉस्पिटल मैनेजमेंट को लगाई फटकार


अस्पताल प्रबंधन और सफाई कर्मियों को उन्होंने फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। सफाई कर्मचारी रोज अपनी ड्यूटी के समय सफाई पर ध्यान देंगे


नदारद डॉक्टरों पर होगी सख्त कार्यवाई- रोहित साहू


उन्होंने नाराजगी जताते हुए वहीं ऑन द स्पॉट कलेक्टर से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए हुए नदारद डाक्टरो के ख़िलाफ़ और सफाई एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए। वही कुछ ग्रामीणों जो अस्पताल के बाहर मिले उनके रहने व भोजन की भी तत्काल व्यवस्था करवाई

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads