सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यअतिथि होंगे सामाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यअतिथि होंगे सामाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू
गरियाबंद
ज़िला के ग्राम टेंगनाबासा आज में भाई दूज और मातर महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित रीखी छत्रीय कृत लोक रागिनी मरोदा सेक्टर भिलाई का कार्यक्रम रात्रि क़ालीन कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा , रात्रि क़ालीन संस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गरियाबंद ज़िला के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू अध्यक्षता सरपंच ग्राम टेंगनाबासा श्री मति राजकुमारी ध्रुव ,विशेष अतिथि के रूप में मोहेंद्र सिन्हा उपसरपंच टेंगनवासा ,नीलकंठ सिंह ठाकुर जनपद सदस्य छुरा, सुजल कोठारी, रामाधार साहू , मनोज यदु, भानूप्रताप साहू,अशोक ठाकुर,एवं ग्राम प्रमुखों में बूढ़ान सिंह ठाकुर ,ईसाई राम , हरि राम सिन्हा, गोसाई राम,गंगा राम, चमन लाल, अवध राम , सूरज सिंह याद राम सिन्हा और सीता राम सिन्हा शामिल होंगे ।