ग्राम पारागांव की महिला हुई धोखेबाजी का शिकार, ग्राम मे रहने वाले युवक ने महिलाओ के लगभग 25 से 30 गैस सिलेंडर लेकर हुए फरार, पड़ित महिलाये गोबरा नवापारा थाना पहुंचकर दिये लिखित शिकायत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम पारागांव की महिला हुई धोखेबाजी का शिकार, ग्राम मे रहने वाले युवक ने महिलाओ के लगभग 25 से 30 गैस सिलेंडर लेकर हुए फरार, पड़ित महिलाये गोबरा नवापारा थाना पहुंचकर दिये लिखित शिकायत

 ग्राम पारागांव की महिला हुई धोखेबाजी का शिकार, ग्राम मे रहने वाले युवक ने महिलाओ के लगभग  25 से 30 गैस सिलेंडर लेकर हुए फरार, पड़ित महिलाये गोबरा नवापारा थाना पहुंचकर दिये लिखित शिकायत



नवापारा (राजिम)


मिली जानकारी अनुसार समीप पारागांव की  महिलाओ से ग्राम मे विगत 15 वर्षो से रह रहे संजय चंद्राकर द्वारा महिलाओ को अपने झांसे मे लेकर

गैस भराकर देने के नाम लगभग 25 से 30 घरेलू गैस सिलेंडर लेकर ग्राम से हुयें फरार,

ग्रामीण महिलाओ को ज़ब अपने आप को धोखेबाजी का शिकार माना ज़ब युवक ग्राम मे नहीं दिखे साथ हीं चुपके से समान ले जाने अपने भांजा राज चंद्राकर को पारागांव भेजा था.

ग्राम की महिलाये अपने आप को धोखेबाजी का शिकार हुई मानी तो  शिकायती पत्र लेकर गोबरा नवापारा थाना पहुंची, साथ हीं थाने मे उपस्थित पुलिस कर्मचारी द्वारा आश्वासन देते जल्द आरोपी को पकड़ कर जल्द वापस गैस सिलेंडर देने का आश्वासन दिया था पर महज सप्ताह भर हो जाने के बाद कोई कार्यवाही न होने से अब महिलाओ द्वारा उच्च अधिकारीयों के पास जाने का मन बनाने की जारी मिला हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads