आज का सुविचार (चिंतन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार (चिंतन)

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

*🎋02 दिसम्बर 2024*🎋


✍🏻पानी की एक बूंद पत्थर को खोखला कर देती है, बल से नहीं, बल्कि बार-बार गिरने से।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻गलत पासवर्ड से एक छोटा सा मोबाइल नहीं खुलता, तो गलत कर्मों से स्वर्ग के दरवाजे कैसे खुलेंगे।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹


♻🍁♻🍁♻🍁♻


टिप -178


-पूर्वज और विचार ( 2 ) 


- पिछले जन्मों में जहां हम पढ़ते थे वह टीचर,  साथी विद्यार्थी तथा सत्संगी लोग और वहां के निमित व्यक्ति और गुरु आदि भी नजदीक लोगों   की  लिस्ट मेंं आते हैं  । 


-जहां हम ने रोजी रोटी के लिए कार्य किए वह व्यक्ति  भी  नजदीकी सूची मेंं आते हैं । 


-इन मेंं से काफी लोग तो हमें हर जन्म मेंं मिलते रहते  हैं  ।  कुछ लोग बहुत दूर चले जाते हैं । 


-जितना हम फरिश्ता ( समाधि ) रूप मेंं टिकेंगे,  योग गहरा  होगा,  मन पवित्र होगा,  उतना ही वह लोग जिनके हम पूर्वज हैं वह अनजाने मेंं यह महसूस करने लगेगें ।  उन्हे अच्छे फुर्ने  ( प्रेरणा ) उठेंगे ।  वह भी प्रेरणा से स्थान ढूंढ़ कर हमारे सेवा केन्द्रो से जुड़ जाएंगे । अगर वह आश्रमों पर न भी आ सके तब भी बदलने  लगेगें  । 


-अभी संसार नहीँ बदल रहा है ।  हमारे नजदीकी लोग,  हमारी क्लास के भाई बहिनें नहीँ बदल रहे हैं । 


-इस का कारण यह है कि अभी  योगी अपने तप मेंं टिक नहीँ  है ।  अभी मन पवित्र नहीँ है ।  एक दूसरे के प्रति भावनाए ठीक नहीँ है । अभी हमारी कथनी और करनी ठीक नहीँ है । 


-भगवान को याद करने से पहली  सिद्वि  मनुष्य को मीठी ज़बान  के रूप मेंं मिलती है । 


-वर्तमान युग में सभी धार्मिक लोग   मीठी ज़बान से कार्य ले  रहे हैं ।  वह  सफल हो  रहे हैं । परन्तु मन अभी पूरा शुध्द नहीँ है ।  इस लिए संसार नहीं   बदल रहा । 


-संसार को बदलना है तो सभी धार्मिक लोगों को  मन,  वचन,  कर्म से योगी बनना होगा  ।  जितना जितना मन शुध्द होगा उतना ही नजदीकी लोग बदलते जाएंगे । 


-इस अभ्यास से  सारे विश्व को एक स्थान अपने घर  पर रहते हुए पूर्वजो को  भी बदल सकते हैं  ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads