*अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी* *मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी* *मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत*

 *अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी*



*मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत*

   सुरेंद्र जैन/धरसीवां 

   औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा की एक फेक्ट्री में  अवयस्क आदिवासी बच्चो से रात में भी भारी भरकम काम कराने ओर काम के दौरान एक अवयस्क आदिवासी की मशीन में फंसने से मौत का मामला प्रकाश में आया है पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है।

   पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस वन में स्थित गोविंद मिनरल फेक्ट्री का है यहां मुंगेली जिले के अवयस्क आदिवासी बच्चे और बच्चियां भी भारी भरकम पत्थरों को मशीन में डालने का काम करते हैं बीती रात एक अवयक बेगा आदिवसी जिसकी उम्र महज 16,साल 11माह थी वह मशीन में पत्थर डालने का काम कर रहा था तभी मशीन में फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना सोमवार ओर मंगलवार की बीच की रात्रि तीन बजे की है पोस्ट मार्डम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और वह शव लेकर मंगलवार की शाम मुंगेली जिले में स्थित अपने गांव अंतिम संस्कार को ले गए 

   घटना की जानकारी मिलने पर यह प्रतिनिधि फेक्ट्री पहुंचा लेकिन वहां कोई जिम्मेदार तो नहीं मिले अलबत्ता कुछ अवयस्क आदिवासी बच्चियों जरूर मिली चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि आठ घंटे काम के बदले उन्हें साढ़े तीन सौ रुपए मिलते हैं वह मुंगेली जिले की आदिवासी परिवारों से हैं 

  *तीन बहनों का इकलौता भाई था मृतक*

   मृतक के चाचा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मृतक का जन्म 1जनवरी 2008 को हुआ था यही जन्म तिथि आधार कार्ड में लिखी है मृतक के माता पिता और तीन छोटी बहने हैं इस घटना ने जहां मातापिता से उनके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया तो वही तीन बहनों से उनका इकलौता भाई भी छीन लिया है

  *पुलिस कर रही मामले की जांच*

  टी आई राजेंद्र दीवान ने बताया कि पोस्ट मार्डम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads