*यज्ञ में आधे मूल्य में प्राप्त होंगे ज्ञान प्रसाद रूपी साहित्य*
*यज्ञ में आधे मूल्य में प्राप्त होंगे ज्ञान प्रसाद रूपी साहित्य*
गरियाबंद
दिनांक 3 जनवरी से 6 जनवरी तक संपन्न होने जा रहे राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम रूप धारण कर चुकी हैं।
इस महायज्ञ में युग ऋषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी के द्वारा लिखी गई 3200 से अधिक ज्ञान की अमूल्य धरोहर पुस्तकों को यज्ञ स्थल पर आधे मूल्य में प्रदान की जाएगी।
इस क्रिया को ब्रह्म भोज नाम से जाना जाता है।
ब्रह्म भोज अर्थात् ज्ञान का भोज ।भोज अनेक प्रकार के होते हैं जैसे प्रीति- भोज ,मृतक -भोज, पितृ-भोज आदि। किंतु ब्रह्म-भोज अर्थात् ज्ञान का भोज करने का शास्त्रों में विशेष प्रकार का महत्व है , इससे मनुष्य के जीवन में ज्ञान का उदय होता है , जिससे आत्मिक सुख -शांति प्राप्त होता है।
इस यज्ञीय आयोजन में अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के द्वारा एक प्रयास किया जा रहा है कि जन सामान्य तक ज्ञान का आलोक पहुच सके इसी उद्देश्य को लेकर इस पुण्य कार्य के लिए लोगों से आह्वान किया जा रहा है। जिसके लिए दानदाताओं को प्रेरित निवेदित किया जा रहा है, इसी कड़ी में हमारे गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के संरक्षक माननीय श्री चंदूलाल साहू जी पूर्व सांसद के द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री पुनीत राम साहू की स्मृति में 51000 रु।श्रीमती उमा शांडिल्य के द्वारा अपने स्वर्गीय पिताश्री कुमार सिंह शांडिल्य की स्मृति में ₹21000 रू श्रीमती मनी देवी अग्रवाल उरमाल के द्वारा ₹10000 । श्री जगदीश अग्रवाल जी देवभोग के द्वारा 12500 रू श्री बजरंग अग्रवाल के द्वारा ₹12500 स्वर्गीय श्री सत्यनारायण सारडा की स्मृति में उनके सुपुत्र आनंद सारडा द्वारा 12500 रु श्री सुमित अग्रवाल द्वारा 5100 श्री प्रसन्न तायल द्वारा ₹11000 श्री अनिल माहेश्वरी द्वारा 12500 तथा श्री आशीष शर्मा अधिवक्ता के द्वारा अपने स्वर्गीय पिता चंद्रकांत शर्मा की स्मृति में ₹11000 की दान राशि उपलब्ध कराया गया है ।
इसी प्रकार से प्राणवान आस्तिक परिजनों से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य में भागीदार बनकर अपने पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष के मार्ग पर पहुंचाएं ।इसी निवेदन के साथ ब्रह्म भोज में शामिल होने का आवाहन गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के जिला समन्वयक टीकम राम साहू, संगठन प्रमुख रोमन चंद्राकर एवं मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम यादव के द्वारा किया जा रहा है ।उपरोक्त, तीनों व्यक्तियों के फोन नंबर पर संपर्क करके इस पुण्य कार्य में शामिल होने का आग्रह किया गया है।