*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर पर भारत के ग्रामीण विकास योजनाओं की साक्षरता* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर पर भारत के ग्रामीण विकास योजनाओं की साक्षरता*

 *सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर पर भारत के ग्रामीण विकास योजनाओं की साक्षरता*




नवापारा-राजिम

समीपस्थ ग्राम मानिकचौरी सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर चतुर्थ दिवस मे बौद्धिक परिचर्चा में ग्रामीण विकास योजना में युवाओं की भूमिका के अंतर्गत घांन्सू राम देवांगन ग्राम सचिव मानिकचौरी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा अनेक प्रकार की ग्रामीण विकास योजनाएं संचालित होती है जागरूकता के अभाव में हम योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते शासन की बहुआयामी योजना क्रियान्वित है लेकिन हमारे ग्रामीण युवा शिक्षित होकर  भी शासन के इन योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं स्वरोजगार के माध्यम से हम अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकते हैं उनके द्वारा अनेक उदाहरण प्रस्तुत किया जो शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आज आत्मनिर्भर हो चुके हैं वृद्धो के लिए पेंशन योजना बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अनेक योजना सरकार चल रही है जिसे युवा पीढ़ी बराबर उपयोग करें l






रायपुर जिला के पूर्व जिला संगठन डॉ. प्रीत लाल स्वयंसेवकों को अपने पुराने दिनों  को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाता है एवं एक आदर्श नागरिक को जन्म देता है l प्रातः कालीन बेला में आज जल संरक्षण विषय के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक साक्षी, देविका, प्रिया, माधुरी, चित्ररेखा, नवदीप, यशवंत,  नितुल, प्रेम, स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से प्रस्तुति दी रात्रि कालीन संध्या में लगातार भीर बढ़ती जा रही है स्वयंसेवकों के द्वारा शिक्षाप्रद नाटक, देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ी एवं संस्कृति परंपराओं पर कार्यक्रम दे रहे हैं उक्त कार्यक्रम डॉ.आरके रजक के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads