*अभनपुर के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष की सुपुत्री संजना बघेल ने बढ़ाया,अभनपुर का गौरव,रविशंकर विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*अभनपुर के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष की सुपुत्री संजना बघेल ने बढ़ाया,अभनपुर का गौरव,रविशंकर विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में*

 *अभनपुर के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष की सुपुत्री संजना बघेल ने बढ़ाया,अभनपुर का गौरव,रविशंकर विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में*



अभनपुर

 रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा जारी एमएससी वनस्पति शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम के बाद जारी प्रावीण्य सूची में 1804 अंकों के साथ विश्वविद्यालय स्तर पर 9 वां स्थान बनाया है।

कु.संजना ने काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर व विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र को गौरवांवित किया है। 

कु संजना बघेल ग्राम गोतियारडीह निवासी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी श्री टिकेन्द्र बघेल की सुपुत्री व छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अभनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष श्री बुद्धेश्वर बघेल की भतीजी हैं।

प्राइवेट स्कूल कॉलेज की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एक शासकीय स्कूल कन्या शाला अभनपुर से पढ़कर निकलने वाली ग्रामीण परिवेश की छात्रा ने अपने इस उत्कृष्ट उपलब्धि को प्राप्त कर अपने माता-पिता परिवार समाज गाँव व क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर परिवार सदस्य ग्राम व क्षेत्रवासी समस्त शुभचिंतको ने कु.संजना बघेल के इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित किया है व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads