आंचलिक खबर
*गणित क्विज में अखिल ने मारी बाजी*
शनिवार, 7 दिसंबर 2024
Edit
*गणित क्विज में अखिल ने मारी बाजी*
अभनपुर :
राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गणित क्विज प्रतियोगिता में शा उच्चतर माध्यमिक शाला टेकारी के कक्षा 9 वी के छात्र अखिल बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय खंडेलवाल के कर कमलों से सम्मान प्राप्त हुवा।
अखिल बघेल शा प्राथमिक शाला खट्टी के शिक्षक श्री ओमप्रकाश बघेल के सुपुत्र हैं।
प्रतिभवान छात्र अखिल को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आने पर छत्तीसगढ़ टीचर एसोसियेशन के ब्लॉक अधयक्ष बुद्धेश्वर बघेल टेकारी प्राचार्य श्रीमती जे जे वर्मा गणित शिक्षिका श्रीमती कीर्ति ठाकुर एवं समस्त शिक्षक व ग्रामवासियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए बधाई दी है।
Previous article
Next article