*करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित*
*करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित*
*केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी व विधायक अनुज शर्मा ने किया लोकार्पण,भवन देख खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे*
सुरेंद्र जैन/धरसींवा
धरसीवा के औधोगिक क्षेत्र सिलतरा से सटे छोटे से गांव सोन्डरा में करोड़ो की लागत से निर्मित श्री राधा भवन एवं महेंद्रा कौशल अकादमी आज ग्रामीणों को समर्पित हुआ सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट ओर महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड द्वारा जनहित में निर्मित इस भवन का लोकार्पण केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी एवं क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा के कर कमलों से हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओपी चौधरी ने बनारसी दास चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक बाबूजी ईश्वर प्रशाद अग्रवाल और महेंद्रा स्पंज एंड पावर के मनोज अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल दीपेश अग्रवाल अनिमेष अग्रवाल का एक छोटे से गांव में ग्रामीणों को इस उपलब्धि के लिए बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारी व्यस्तता के बाबजूद इस कार्यक्रम में आया हूं क्योंकि यह जनहित में इस क्षेत्र में पहला सबसे बड़ा काम हुआ है जहां ग्रामीणों को शहरों जैसी सुविधा मांगलिक कार्यक्रमों को निःशुल्क मिलेगी साथ ही ग्रामीण यहां आत्मनिर्भर बनने के गुण सीखेंगे निश्चित रूप से यह उन महान माता पिता के अच्छे संस्कारों का प्रतिफल है बनारसी दास चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक बाबूजी ईश्वर प्रशाद अग्रवाल की मां राधा देवी और पिता सेठ बनारसीदास जी की महान आत्मा को नमन करता हूं जिनके संस्कारों को जीवन का आदर्श बनाते हुए उनके बच्चे गांव में इस तरह के पुनीत कार्य कर रहे हैं
क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए वह सदा समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट ओर महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड ने जो काम किया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है यदि सभी उद्योग इसी तरह ग्रामीणों के हित में काम करने लगें तो पूरा क्षेत्र समस्याओं से मुक्त हो जाएगा फिर उनके पास भी कभी कोई समस्या लेकर नहीं आयेगा।
समस्त ग्राम वासी ग्राम पंचायत सोडरा
*सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट ओर महेंद्रा स्पंज की ग्रामीणों को बहुत बड़ी सौगात*
*करोड़ो की लागत से निर्मित राधा भवन आज ग्रामीणों को होगा समर्पित*
*राज्य शासन के मंत्री ओपी चौधरी व टंकराम वर्मा करेंगे लोकार्पण*
सुरेंद्र जैन सांकरा निको सिलतरा
सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट ओर महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सिलतरा ने सौंडरा में आसपास के ग्रामीणों को करोड़ो की लागत से राधा भवन की बड़ी सौगात दी है जिसका लोकार्पण 12दिसंबर को राज्य शासन के मंत्री ओपी चौधरी व मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे।
महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड के मनोज अग्रवाल ने कहा कि बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट ओर महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड ने ग्रामीणों को आत्मनिर्भरता के गुण सिखाने एवं ग्रामीणों को निःशुल्क मांगलिक कार्यक्रमों को भवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीस हजार वर्ग फिट जमीन पर लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से यह विशाल राधा भवन का निर्माण कराया है इसके भूतल में स्थित राधा भवन में ग्रामीणों को वैवाहिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों के लिए निःशुल्क भवन उपलब्ध रहेगा वहीं प्रथम तल में महिंद्रा कौशल एकेडमी का संचालन होगा जिसमें आसपास के ग्रामीणों को कंप्यूटर प्रशिक्षण ब्यूटीशियन एवं फिजियो थेरेपी का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा भूतल में एक एमबीबीएस चिकित्सक की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी
*सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ने कहा सपना हुआ पूरा*
सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि एक अरसे से मन में ग्राम सोण्ड्रा में एक सामुदायिक भवन के निर्माण की कामना उच्चवलित हो रही थी, ताकी ग्राम सोण्ड्रा एवं समीपस्थ ग्रामवासियों को मंगल कार्य हेतु ग्राम से बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े एवं अपने निवास के समीप ही समस्त सुविधाएँ प्राप्त हो सके साथ ही ग्रामों के बच्चों के कौशल विकास हेतु शहर की ओर पलायन एवं प्राथमिक उपचार भी एक बड़ा मुद्दा था ईश्वर की असीम कृपा से एवं माता-पिता के आशीर्वाद से ग्राम सोण्ड्रा एवं समीपस्थ ग्रामों के मंगल कार्य एवं बच्चों के कौशल विकास हेतु सेठ बनारसी दास चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महेन्द्रा स्पंज एण्ड पॉवर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सोण्ड्रा में "राधा भवन" एवं "महेन्द्रा कौशल अकादमी" का निर्माण पूर्ण होने के साथ ही उनका यह सपना पूर्ण हुआ
*खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे*
इस विशाल राधा भवन एवं महेंद्रा कौशल अकादमी के लोकार्पण के साथ ही ग्रामीणों के चेहरे भी खिल उठे ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति चमेली बलराम साहू उप सरपंच प्रमोद निषाद पंच सोहनपुरी गोस्वामी एवं सभी पंच व जनपद सदस्य ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन बना जरूर सोन्डरा में है लेकिन इसका लाभ समूचे धरसीवां क्षेत्र के ग्रामीणों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए निःशुल्क मिलेगा
*समारोह में सामिल बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि*
सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट एवं महेंद्र स्पंज एंड पावर लिमिटेड द्वारा निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी के लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में गांव गांव से ग्रामीण जन प्रतिनिधि सामिल होने पहुंचे साथ ही पूर्व विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा क्रांति सेना के संरक्षक गिरधर साहू जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद जनपद सदस्य राजेश वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा आदि सामिल हुए
*भांजों पर मामा को गर्व*
मानव सेवा और धर्म के प्रति सदा समर्पित रहने वाले तिल्दा निवासी शिव अग्रवाल जिनके मिलनसार व्यक्तित्व को समूचा क्षेत्र जानता है जिन्होंने विशाल पंचकल्याणक गजरथ महोत्व में तिल्दा नेवरा में पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद व उनके सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में तन मन धन से समर्पित होकर करीब माहभर तक चाय दूध काफी बिस्किट का निःशुल्क लंगर चलाया था उनकी आंखों में लोकार्पण के दिन खुशी के आंसू भर रहे थे अपने भांजों की इस उपलब्धि पर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था महेंद्रा स्पंज के मालिक मनोज अग्रवाल के मामा शिव अग्रवाल ने कहा उन्हें आज अपने भांजों पर बहुत गर्व हो रहा है
कंपनी के डायरेक्टर मुनिश महाजन वाइस प्रेसिडेंट संजीव परिहार ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ओर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।