विकासखंड शालेय निरीक्षण के दौरान डीईओ ने ली फिजिक्स की क्लास - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंड शालेय निरीक्षण के दौरान डीईओ ने ली फिजिक्स की क्लास

 विकासखंड शालेय निरीक्षण के दौरान डीईओ ने ली फिजिक्स की क्लास



आरंग

 जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर डॉ विजय कुमार खंडेलवाल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने विविध विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया इसी तारतम्य में प्राथमिक मिडिल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल खमतराई, प्राथमिक स्कूल कलई, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल जरोद,महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल रीवा, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल नारा तथा भानसोज हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ खंडेलवाल ने विद्यालय की स्वच्छता, बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता, अध्ययन अध्यापन गतिविधि, सतत मूल्यांकन, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति आदि पर अपना ध्यान फोकस करते हुए भानसोज हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं एवं 12वीं फिजिक्स की क्लास लेते हुए न केवल न्यूटन एवं आइंस्टीन के नियमों को पढ़ाया,







अपितु बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का लॉजिकल समाधान भी किया एवं उन्होंने गणितीय अवधारणा को भी महत्वपूर्ण बताया और इतिहास विषय को भी समझाया साथ ही उन्होंने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को परखने बच्चों से पुस्तक पढ़वाई, अपितु गणितीय संक्रियाएं एवं उनके अंग्रेजी स्तर  को भी जाना, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के कई गुर भी बताएं तथा शिक्षकों को दक्षता आधारित रोचकता से पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने उन्हें विकासखंड की शैक्षिक उपलब्धि से भी परिचित कराया तथा निरीक्षण टीम में संकुल समन्वयक हरीश दीवान, प्रहलाद शर्मा, प्रफुल्ल मांझी, मनोज मुछावर आदि एवं प्राचार्य वंदना पाटिल, रवि शर्मा, रामेश्वर चंद्राकर नरसिंह दास मानिकपुरी व धनंजय साहू,युवराम साहू, शैलेंद्र शुक्ला, संतोष साहू, बोधन साहू ,लक्षण लहरी, तारकेश्वर डडसेना ,अरविंद वैष्णव आदि की उपस्थिति रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads