*गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं ब्रह्माकुमारीज़ के बीच समझौता ज्ञापन*
*गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं ब्रह्माकुमारीज़ के बीच समझौता ज्ञापन*
बिलासपुर
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन बिलासपुर के द्वारा एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते का उद्देश्य नैतिक शिक्षा, व्यसन मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को बढ़ावा देना है। यह समझौता दोनों संस्थाओं के बीच शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सकारात्मक कार्यक्रमों को नई दिशा देगा। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल जी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अभय एस. रणदिवे जी और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन बिलासपुर की मुख्य प्रभारी बीके स्वाति दीदी द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोफेसर रेणु भट्ट जी एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी तथा वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संतोषी दीदी, लायंस क्लब एंबेसडर कमल छाबड़ा जी, हेमंत अग्रवाल जी, अंजू दुआ, ब्रह्माकुमारीज के सदस्य उपस्थित रहे।