सक्षम दिव्यांग विद्यालय में आकर्षक गीत प्रार्थना सिखाया राजिम
सक्षम दिव्यांग विद्यालय में आकर्षक गीत प्रार्थना सिखाया
राजिम
सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय पाण्डुका ,जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीत शिक्षक श्री महेश कुमार पाण्डेय आज विद्यालय में आए और हमारे विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को मूल्य आधारित गीत और प्रार्थनाएं सहज रूप से सिखाया और संगीत वाद्ययंत्रों की बुनियादी तकनीकी भी सिखाया ।उनके पढ़ाने और संगीत वाद्ययंत्रों के ज्ञान ने छात्रों को आकर्षित किया। उन्होंने छात्रों को संगीत के क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में भी बताया ।
इस कार्यक्रम में प्रेरक संस्था प्रमुख रामगुलाल सिन्हा जी द्वारा मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक उमेश्वरी साहू ने सराहना करते हुए एम के पाण्डेय सर का पूरे विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया और एम के पाण्डेय जी द्वारा आवासीय विद्यालय राजिम को एक नग दरी,4 नग भोजन पट्टी संप्रेम भेट कीसंपूर्ण कार्यक्रम में स्कूल स्टॉप विशेष शिक्षक संजय शुक्ला, हेमू कोशले,सुधा साहू,नूतन साहू,श्रद्धा साहू उपस्थित रहे।