देश का प्रकृति परीक्षण अभियान एवम नि:चिकित्सा शिविर
देश का प्रकृति परीक्षण अभियान एवम नि:चिकित्सा शिविर
जय लाल प्रजापति /धमतरी
आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए देश का प्रकृति परीक्षण अभियान एवम निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 12/12/24को ग्राम बेलर गांव में संजीवनी क्लीनिक में डॉ अर्चना देवांगन एवम डॉ पूर्वा देवांगन के नेतृत्व में किया गया इस शिविर में 200 लोगो के द्वारा अपनी प्रकृति परीक्षण करा कर निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया और आयुर्वेद चिकित्सा अपना कर स्वथ्य जीवन जीने का संकल्प लिया गया। संकल्प स्वास्थ्य का आधार आयुर्वेद का उपरोक्त ध्येय वाक्य के साथ आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नवम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का प्रकृति परीक्षण अभियान की शुरुआत की घोषणा की जिसकी शुरुआत संविधान दिवस 26 नवम्बर 24 से 25 दिसंबर 2024 तक चलेगा
इसी कड़ी में यह आयोजन ग्राम बेलर गांव के संजीवनी क्लीनिक में किया किया जिसमें प्रमुख रूप से श्री सरपंच उमेन्द्र मरकाम जी श्री हुमित लिमज़ा जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी श्री दाऊ लाल जी देवांगन पूर्व जनपद सदस्य डॉ सुरेश नाग जी डॉ अमृत लाल देवांगन जी डॉ रविन्द्र वर्मा जी डॉ भरत मालवीय जी डॉ पूर्वा देवांगन डॉ अर्चना देवांगन जी ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए देश के प्रत्येक नागरिको से अपील कर के प्रकृति परीक्षण करवा कर इस अभियान में अपने सहयोग प्रदान कर अपने स्वथ्य जीवन जीने का संकल्प ले इस आयोजन में प्रमुख रूप से लोकेश देवांगन सुरेश देवांगन निष्ठा देवांगन सविता देवांगन अंकिता साहू भारती नेताम गोमती देवी द्रोणि देवांगन प्रफुल्ल खिलेस और त्रिलोक देवांगन का विशेष सहयोग रहा