*LB संवर्ग के प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करे छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*LB संवर्ग के प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करे छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ*

 *LB संवर्ग के प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करे छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ*



अभनपुर

 रायपुर जिले में बहुप्रतीक्षित प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन व  विभिन्न LB संगठनों के सामूहिक प्रयास से व सहायक शिक्षकों के कई राउंड दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया तक पहुंची है। विभाग द्वारा जारी प्रक्रिया से पूर्णतः सहमत हैं और प्राथमिकता क्रम का स्वागत करते हैं।

अब तक इस मुद्दे पर पुराने शिक्षकों के संगठन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा कोई प्रयास नही किया गया न ही कोई ज्ञापन दिया गया।

जब प्रक्रिया अनवरत संघर्षों के बाद पूर्णता की ओर है तब काउंसिलिंग प्रक्रिया में सुधार के नाम पर पदोन्नत्ति प्रक्रिया में और विलम्ब का प्रयास किया जा रहा है।

ये बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली स्थिति है।

हाँ कतिपय कुछ LB संवर्ग के शिक्षक साथी इन संगठनों में होंगे किंतु LB संवर्ग के हित मे बात रखने कभी भी संगठन को सामने नही ला पाए।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष अभनपुर बुद्धेश्वर बघेल ने यह भी कहा है कि हमेशा ही रेगुलर शिक्षकों ने शिक्षा कर्मी को चाहे अब वे संविलियन के बाद शिक्षा विभाग के हिस्सा ही क्यो न बन गए हों

हमेशा असहयोग हो किया है।

चाहे शिक्षक पदों के डाइंग कैडर को समाप्त कर शिक्षा कर्मी से शिक्षक पद पर संविलियन की बात हो चाहे प्रधानपाठक या प्राचार्य पदोन्नत्ति की बात हो।

हमे अपने हक की लड़ाई लड़ना और जीतना भी आता है।

अगर इस प्रकार के हस्तक्षेप के पदोन्नत्ति प्रक्रिया में विलंब हुवा या किसी भी प्रकार की अवांछित  परिवर्तन अपारदर्शी तरीके से की गई तो पुनः विभागीय अधिकारियों से मिलकर सही नियमों के अनुसार ही काउंसिलिंग कराने ज्ञापन दिया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads