नवापारा नगर के सालासर समिति द्वारा नव वर्ष पर 2 घण्टे में 16200 हनुमान चालीसा महापाठ
नवापारा नगर के सालासर समिति द्वारा नव वर्ष पर 2 घण्टे में 16200 हनुमान चालीसा महापाठ
नवापारा नगर
नगर एवम अंचल की सुप्रसिद्ध धार्मिक,सामाजिक,जनकल्याण कारी संस्था सालासर हनुमान चालीसा समिति ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में नव वर्ष के प्रथम दिन विशाल हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन किया गया,
संस्था के संस्थापक राजू काबरा ,अध्यछ धरम साहू,श्रीमती तारणी शर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि समिति 15 वर्ष से यह आयोजन करती आ रही है,समिति ने 15 वर्ष पूर्व नगर के हर वार्ड में चौक चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ करती थी ,आज नगर में यैसा कोई घर नही होगा जहां 5 साल के बच्चे से लेकर अधिकतम उम्र के महिला एवम पुरुष ना पढ़ते हो,
काबरा नेबताया कीनव वर्ष 1 जनवरी को ही हनुमान चालीसा महापाठ इसलिए करवाया जाता है कि आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ जो मांसाहार,शराब का सेवन करते है वे सनातन धर्म की ओर मुड़े, नव वर्ष पर युवा पीढ़ी ढाबों में ,फूहड़ नृत्य ,शराब ,मांस का सेवन कर बुराई को अपने परिवार को भी संकट में डाल रहे,पश्चिमी सभ्यता की ओर अग्रेसित हो रही है,
इसलिए यह आयोजन किया जाता है,साथ ही नव वर्ष में उनके व्यापार परिवार की खुशहाली के लिए भी किया जाता है।
आज विशाल भीड़ के बीच हर पाठ के घी,नारियल,शक्कर की आहुति के साथ स्वाहा स्वाहा का उच्चारण एवम हनुमानजी का जयकारे का जयघोष हो रहा था,
27 बार हनुमान चालीसा पढ़ते ही 16200 हनुमान चालीसा पाठ होने की सूचना दी गई हर हनुमान भक्त नाचने लगा,यहां तक मंदिर के सर्वराकार मोहनलाल लाल अग्रवाल का स्वास्थ्य ठीक ना होने के बावजूद वे भी थिरकने लगे,
108 राम राम जाप करने के बाद आरती हुई एवम सभी भक्त अपने हाथों से आहुति देने लगे।
भीड़ का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि आहुति डालने में ही घण्टो लग गए।
4 दिवसीय आयोजन जिसमे नगर के सर्व समाज के बुजुर्गों का सम्मान,कानपुर की रोमांचित कर देने वाली झांकी,11 बेटियों के विवाह पर 22 बैलगाड़ियों एवम कई हज़ार बारातियों,घरातियों का शामिल होकर इस विवाह को ऐतिहासिक एवम विशाल हनुमान चालीसा महापाठ के आयोजन पर मिली अपार सफलता के लिए समिति ने नगरवासियों एवम अंचल वासियों को धन्यवाद देते हुवे आभार प्रगट किया।