ब्रह्माकुमारीज़ राजिम में मनाया पिताश्री ब्रह्मा बाबा का 56 वी पुण्य स्मृति दिवस, पूर्व विधायक सहित पहुँचे नगर के वरिष्ठ नागरिक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ राजिम में मनाया पिताश्री ब्रह्मा बाबा का 56 वी पुण्य स्मृति दिवस, पूर्व विधायक सहित पहुँचे नगर के वरिष्ठ नागरिक

 ब्रह्माकुमारीज़ राजिम में मनाया पिताश्री ब्रह्मा बाबा का 56 वी पुण्य स्मृति दिवस, पूर्व विधायक सहित पहुँचे नगर के वरिष्ठ नागरिक   .


         

राजिम 

         प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वा विद्यालय राजिम के द्वारा पिता श्री ब्रह्मा बाबा का 56 वि पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया उक्त कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही राजिम के गन मान्य नागरिक  सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित हुए शुक्ला जी ने कहा सही मायने में विश्व शांति और समाज सुधार का बहुत अच्छा स्थान ओम शांति सेंटर है जहां जाकर आदमी एक अद्भुत शांति का अनुभव करता है और अपने अंदर छुपी हुई ऊर्जा को पहचान सकता है इस दिशा में ओम शांति सेंटर राजिम का बहुत अच्छा प्रयास रहता है





 राजिम सेंटर की संचालिका ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने अपने उद्बोधन में बताया ब्रह्मा बाबा का लौकिक नाम लेखराज कृपलानी था बाबा वैष्णो परिवार में जन्म लिए लेखराज जी हीरे के जोहरी थे एकांतवास के दौरान बाबा को बनारस में साक्षात्कार हुआ विनाश और नई सतयुगी देवी सृष्टि के आगमन का जिसमें बाबा को वैराग्य आया और अपनी पूरी संपत्ति परमात्मा कार्य में लगा दिए और सबको संदेश दिए की सनातन संस्कृति से ही आदि सनातन देवी देवता दुनिया की स्थापना होगी समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया लेकिन सबसे ज्यादा नारी उत्थान का काम किए बहनों को हर कार्य के लिए आगे किया संस्था का नाम ब्रह्माकुमारी संस्था रखा गया 18 जनवरी 1969 को बाबा ने अपना पुराना दे त्याग करके श्रीमद् भागवत गीता पहला पाठ अपने आप को आत्मा समझना एवं अंतिम पाठ न नष्टोमोह स्मृति लब्ध को अपने जीवन में उतार लिए विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जनपद सदस्य मिता माहडीक समाज सेविका मंजू पारख गायत्री परिवार से चंद्रलेखा गुप्ता बहन मधु नथनी तारा साहू बहन राजेश्वरी चंद्राकर  नंदनी साहू एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे  सभी राजिम के ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र आकर राजयोग की शिक्षा लेकर जीवन को उच्च बनाएं यह संदेश दिया गया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads